दर्शन को तेरे आया सब देव तेरी माया लिरिक्स

भगवान गणेश जी के दर्शन मात्र से ही भक्तों के जीवन में सुख-शांति का संचार हो जाता है। दर्शन को तेरे आया, सब देव तेरी माया भजन में गणपति बप्पा की महिमा का गुणगान किया गया है, जहाँ समस्त देवगण भी उनके दर्शन के लिए आते हैं। यह भजन भक्तों को गणपति जी की अद्भुत शक्ति और कृपा का एहसास कराता है। इसे करें और अपनी भक्ति को प्रगाढ़ बनाएं।

Darshan Ko Tere Aaya Sab Dev Teri Maya Lyrics

दर्शन को तेरे आया,
सब देव तेरी माया,
पूजा करेंगे तेरी,
सेवा करेंगे तेरी।।

तुम ही मेरे हो लंबोदर,
आस ना कोई दूजा,
अपनी किरपा रखना स्वामी,
मन से की है पूजा,
मंदिर में तेरे आके देवा,
लडुवन भोग लगाके,
दर्शंन को तेरे आया,
सब देव तेरी माया,
पूजा करेंगे तेरी,
सेवा करेंगे तेरी।।

ना कोई बंधन जगत का कोई,
पहरा ना लग पाए,
सब बाधाएं दूर है होती,
शरण जो तेरी आये,
गजमुख देव छवि ये तेरी,
मन में इसे बिठाके,
दर्शंन को तेरे आया,
सब देव तेरी माया,
पूजा करेंगे तेरी,
सेवा करेंगे तेरी।।

तेरा ही मुख देख गणेशा,
रात को मैं सो जाऊं,
भोर भये जब आंख खुले तो,
तेरे दर्शन पाऊं,
शिव के पुत्र दुलारे तुम हो,
भक्तो के भी प्यारे,
दर्शंन को तेरे आया,
सब देव तेरी माया,
पूजा करेंगे तेरी,
सेवा करेंगे तेरी।।

दर्शन को तेरे आया,
सब देव तेरी माया,
पूजा करेंगे तेरी,
सेवा करेंगे तेरी।।

भगवान गणेश जी की कृपा से भक्तों के जीवन की सभी बाधाएँ समाप्त हो जाती हैं और नए मार्ग खुलते हैं। यदि यह भजन आपके मन को भक्तिभाव से भर गया है, तो “गणपति के गुण गाते चलो”, “रिद्धि और सिद्धि के बीच विराजे”, “गजानंद गौरी जी के लाला मेरी महफिल में आ जाना”, “हे गणपति गजानन मेरे द्वार तुम पधारो” जैसे अन्य भजनों को भी करें और गणपति बप्पा की कृपा का अनुभव करें। ????????

Leave a comment