चरण शरण में आया है ये दास तुम्हारा गणेश जी भजन

भगवान गणेश जी की शरण में जाने से सभी कष्टों का नाश होता है और जीवन में शुभता का संचार होता है। भजन चरण शरण में आया है ये दास तुम्हारा भक्त की विनम्रता और पूर्ण समर्पण को दर्शाता है। यह भजन हमें यह सिखाता है कि जब हम सच्चे मन से गणपति बप्पा की शरण में आते हैं, तो वे हमारी हर मनोकामना पूर्ण करते हैं और जीवन से विघ्नों को दूर कर देते हैं।

Charan Charan Me Aaye Hai Ye Das Tumhara

चरण शरण में आया है,
ये दास तुम्हारा,
ये दास तुम्हारा,
दीन बँधू दीनो के रक्षक,
जग मे नाम तुम्हारा।1।

रिद्ध सिद्धी के दाता,
पहले तुम्हे मनाए,
सब दैवो मे पहले,
तुम्ही ही पूजे जाए,
गिरिजा छैया,
गिरिजा नन्दन,
जग मे नाम तुम्हारा,
चरण शरण में आया हैं,
ये दास तुम्हारा,
ये दास तुम्हारा।2।

हे लम्बोदर देवा,
मूसक तेरी सवारी,
गणपति बप्पा बोले,
तुमको दुनिया सारी,
लड़ुअन का है भोग प्रभू जी,
तुमको सबसे प्यारा,
चरण शरण में आया हैं,
ये दास तुम्हारा,
ये दास तुम्हारा।3।

जग में तुम बिन कोई,
काम नही शुभ होते,
बिगड़े काम बनाते,
जब तुम मौज मे होते,
मेरी भी तुम बिगड़ी बनादो,
हे जग पालन हारा,
चरण शरण में आया हैं,
ये दास तुम्हारा,
ये दास तुम्हारा।4।

चरण शरण में आया है,
ये दास तुम्हारा,
ये दास तुम्हारा,
दीन बँधू दीनो के रक्षक,
जग मे नाम तुम्हारा।5।

भगवान गणेश की कृपा जिस पर बरसती है, उसका जीवन मंगलमय हो जाता है। यदि यह भजन आपके मन को शांति और भक्ति से भर रहा है, तो गणपति आज पधारो श्री राम जी की धुन में, जय जय हो गणेश काटो हमरे कलेश, विघ्न विनाशक नाम है गणराज तुम्हारा और आ गए गणपति खुशियां मनाइये जैसे अन्य गणपति भजनों को भी पढ़ें और अपने हृदय में भक्ति का दीप प्रज्वलित करें। गणपति बप्पा मोरया!

Leave a comment