भगवान गणेश जी की भक्ति में जो एक बार डूब जाता है, उसका मन और हृदय उन्हीं के रंग में रंग जाता है। उनकी कृपा से जीवन आनंदमय हो जाता है और सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं। अपने रंग रंग लो गजानन, दिल तुम्हारा हो गया भजन भी इसी दिव्यता को प्रकट करता है, जहां भक्त पूरी श्रद्धा से बप्पा को अपना सब कुछ अर्पित कर देता है। आइए, इस सुंदर भजन को करें और गणपति बप्पा की भक्ति में रंग जाएं।
Apne Rang Rangalo Gajanan Dil Tumhara Ho Gya
अपने रंग रंगलो गजानन,
दिल तुम्हारा हो गया,
दिल तुम्हारा हो गया देवा,
दिल तुम्हारा हो गया,
कुछ रहा ना मुझ में मेरा,
सब तुम्हारा हो गया,
अपने रंग रंगलों गजानन,
दिल तुम्हारा हो गया।1।
हर तरफ काली घटाएँ,
छाई अँधेरी रात थी,
बिच भंवर डोली थी नैया,
तू किनारा हो गया,
अपने रंग रंगलों गजानन,
दिल तुम्हारा हो गया।2।
हर जपूँ मैं नाम तेरा,
तेरी चोखट मिल जाए,
तुमने रख दिया हाथ सिर पे,
क्या नज़ारा हो गया,
अपने रंग रंगलों गजानन,
दिल तुम्हारा हो गया।3।
सांसो की माला बना के,
अर्पण कर दूँ मैं तुझे,
जबसे देखि सूरत ये तेरी,
जग से प्यारा हो गया,
अपने रंग रंगलों गजानन,
दिल तुम्हारा हो गया।4।
मूषक चढ़ आओ ओ देवा,
मन में दरश की प्यास जगी,
‘अर्चू’ तड़पे है तुम बिन,
जान से प्यारा हो गया,
अपने रंग रंगलों गजानन,
दिल तुम्हारा हो गया।5।
अपने रंग रंगलो गजानन,
दिल तुम्हारा हो गया,
दिल तुम्हारा हो गया देवा,
दिल तुम्हारा हो गया,
कुछ रहा ना मुझ में मेरा,
सब तुम्हारा हो गया,
अपने रंग रंगलों गजानन,
दिल तुम्हारा हो गया।6।
गणपति बप्पा का प्रेम अपार है, और उनकी भक्ति हमें आनंद और शांति का अनुभव कराती है। जब हम अपने मन, कर्म और विचारों को उनकी शरण में समर्पित कर देते हैं, तो जीवन मंगलमय हो जाता है। इसी तरह की भक्तिमय अनुभूति के लिए “विनती सुनलो मेरे गणराज, आज भक्ति का फल दीजिए”, “गजानंद तुम्हें पहले मनाएं, कारज सारे बनाना जी”, “मोरी अरज सुनो गणराजा, हे देवों के महाराजा”, “सारे जगत में सबसे प्रथम, तुम्हें मनाते हैं गणेश जी” जैसे अन्य भावपूर्ण भजनों को भी करें और गणपति बप्पा की कृपा प्राप्त करें। 🚩🙏

मैं रोहन पंडित, एक श्रद्धालु और हरिद्वार के एक शिव मंदिर में पुजारी हूँ। मैं भक्तों को आरती, मंत्र, चालीसा, स्तोत्र और भजनों की विस्तृत जानकारी अपने वेबसाइट के माध्यम से प्रदान करता हूँ, साथ ही उन्हें पीडीएफ में उपलब्ध कराता हूँ। View Profile 🙏🚩