हर शुभ कार्य से पहले भगवान गणेश जी का स्मरण करना हमारी परंपरा रही है। आओ पहले शुभ काम में हम आदि गणेश मनाएं भजन में इसी भावना को प्रकट किया गया है कि किसी भी कार्य की सफलता के लिए सबसे पहले गणपति बप्पा की वंदना करनी चाहिए। जब हम उन्हें समर्पित होकर याद करते हैं, तो वे अपने भक्तों को हर संकट से उबारते हैं। तो आइए, इस पावन भजन को करें और गणेश जी की कृपा प्राप्त करें।
Aao Pahale Shubh Kaam Me Ham Aadi Ganesh Manaye
दोहा –
सदा भवानी दाहिनी,
सन्मुख आदि गणेश,
पांच देव रक्षा करे,
ब्रह्मा विष्णु महेश।
आओ पहले शुभ काम में,
हम आदि गणेश मनाएं,
हम आदि गणेश मनाएं,
हम आदि गणेश मनाएं,
श्रद्धा भक्ति विश्वास से,
हम अपने घर में बुलाएं,
आओं पहले शुभ काम में,
हम आदि गणेश मनाएं।।
चन्दन की चौकी को,
फूलों से खूब सजाएँ,
फिर गणपति की मूरत को,
उस आसन पर बैठाएं,
रोली चन्दन से माथे पर,
मिलकर के तिलक लगाएं,
आओं पहले शुभ काम में,
हम आदि गणेश मनाएं।।
पान फूल फल लड्डू,
मेवे का थाल सजाएँ,
फिर जी भर के गणपति को,
इन सबका भोग लगाएं,
केसर का दूध बना के,
श्रद्धा से इन्हे पिलायें,
आओं पहले शुभ काम में,
हम आदि गणेश मनाएं।।
रिद्धि सिद्धि शुभ लाभ,
‘दत्ता’ कहता घर आएं,
जो गणपति जी को पूजे,
वो मनवांछित फल पाए,
‘राहुल’ फ़कीर बन के,
भक्ति में लीन हो जाए,
आओं पहले शुभ काम में,
हम आदि गणेश मनाएं।।
गणपति बप्पा को प्रथम पूज्य कहा जाता है, क्योंकि वे हर शुभ कार्य में सबसे पहले स्मरण किए जाते हैं। उनकी आराधना से जीवन में शुभता आती है और सभी विघ्न समाप्त हो जाते हैं। गणेश जी की भक्ति को और अधिक गहराई से अनुभव करने के लिए “गणराज के चरणों में मेरा बार-बार वंदन”, “गौरी गणेश मनाऊं आज सुध लीजे हमारी”, “गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया” जैसे अन्य भक्तिमय भजनों को भी करें और अपने जीवन को मंगलमय बनाएं। 🚩🙏

मैं रोहन पंडित, एक श्रद्धालु और हरिद्वार के एक शिव मंदिर में पुजारी हूँ। मैं भक्तों को आरती, मंत्र, चालीसा, स्तोत्र और भजनों की विस्तृत जानकारी अपने वेबसाइट के माध्यम से प्रदान करता हूँ, साथ ही उन्हें पीडीएफ में उपलब्ध कराता हूँ। View Profile 🙏🚩