आना हो श्री गणेशा मेरे भी घर में आना भजन लिरिक्स

श्री गणेश जी की महिमा अपरंपार है। वे ही हमारे जीवन के हर कार्य को मंगलमय बनाते हैं और सभी विघ्नों को दूर करते हैं। भक्तों की सच्ची पुकार को सुनकर वे अवश्य कृपा बरसाते हैं। आना हो श्री गणेशा मेरे भी घर में आना भजन भी इसी भाव को दर्शाता है, जिसमें भक्त अपने आराध्य गणपति बप्पा को अपने घर में पधारने के लिए विनती करता है। आइए, इस भक्तिपूर्ण भजन को गाकर बप्पा का स्वागत करें।

Aana Ho Shree Mere Bhi Ghar Me Aana Bhajan Lyrics

आना हो श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना,
हे गौरीसुत गजानन,
हे गौरीसुत गजानन,
मुझको ना भूल जाना,
आना हों श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना।1।

मोदक हो लड्डू अपने,
हाथों से मैं बनाऊं,
जो चाहोगे गणेशा,
तुमको मैं वो खिलाऊँ,
सेवा करूँ तुम्हारी,
सेवा करूँ तुम्हारी,
कुछ दिन यहीं बिताना,
आना हों श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना,
हे गौरीसुत गजानन,
मुझको ना भूल जाना,
आना हों श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना।2।

हर साल मेरे देवा,
सबके ही घर में आते,
कुटिया में मेरी आना,
तुम क्यों हो भूल जाते,
वादा किया जो तुमने,
वादा किया जो तुमने,
भक्तो से वो निभाना,
आना हों श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना,
हे गौरीसुत गजानन,
मुझको ना भूल जाना,
आना हों श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना।3।

हम भी दीवाने तेरे,
हे गणपति गजानन,
अब के बरस हो देवा,
सूना ना रखना आँगन,
इक फेरा मेरे घर का,
इक फेरा मेरे घर का,
आकर के तुम लगाना,
आना हों श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना,
हे गौरीसुत गजानन,
मुझको ना भूल जाना,
आना हों श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना।4।

हर पल मुझे जरुरत,
दुनिया में है तुम्हारी,
रखते हो लाज सबकी,
रखनी है अब हमारी,
ठोकर जगत ने मारी,
ठोकर जगत ने मारी,
चरणों में तुम बिठाना,
आना हों श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना,
हे गौरीसुत गजानन,
मुझको ना भूल जाना,
आना हों श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना।5।

आना हो श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना,
हे गौरीसुत गजानन,
हे गौरीसुत गजानन,
मुझको ना भूल जाना,
आना हों श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना।6।

गणपति बप्पा का आशीर्वाद जिनके ऊपर होता है, उनका जीवन सुख-शांति और समृद्धि से भर जाता है। “आना हो श्री गणेशा मेरे भी घर में आना” भजन के माध्यम से हमने बप्पा को अपने घर और दिलों में आमंत्रित किया। अगर यह भजन आपके मन को भा गया हो, तो श्री गणेश के अन्य भजनों का भी आनंद लें, जैसे – “गजानंद आओ तुम्हें हम मनाएं”, “पधारो म्हारे अंगना जी गणपति” और “जय जय गणराज मनाऊँ”। गणपति बप्पा मोरया!

Leave a comment