गणेश जी के नाम का स्मरण और उनका वंदन हमेशा ही भक्तों के लिए कल्याणकारी होता है। भजन “गणेश जी के नाम से भक्तों का कल्याण होता है” में हमें भगवान गणेश की महिमा का बखान किया गया है। यह भजन हमें यह याद दिलाता है कि गणेश जी का नाम लेने से जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है। आइए, इस भजन के माध्यम से गणेश जी से आशीर्वाद प्राप्त करें और उनका नाम जपते हुए जीवन को सुखमय बनाएं।
Ganesh Ji Ke Naam Se Bhakto Ka Kalyan Hota Hai
गणेश जी के नाम से भक्तो का,
कल्याण हमेशा होता है,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
उद्धार उसी का होता है,
गणेश जी के नाम से भक्तों का।।
धन की देवी बनी तेरी दासी है,
तेरे दर्शन को अखियां ये प्यासी है,
चैन मिलता है तुझको रिझाने में,
कुछ नहीं है तेरे बिन ज़माने में,
तेरे ही साए के तले जिंदगी ये पल रही है,
बिना तेरे नाम के दुनिया में,
कोई काम कभी ना होता है,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
उद्धार उसी का होता है,
गणेश जी के नाम से भक्तों का।।
कष्ट दुनिया के तू ही मिटाता है,
भूखे को तू ही रोटी खिलाता है,
आए दर पे तेरे हम सवाली है,
दया द्रष्टि अपनी करो,
हमपे ऐ कृपालु प्रभु,
काम क्रोध लोभ मोह छोड़े जो,
गुणगान उसी का होता है,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
उद्धार उसी का होता है,
गणेश जी के नाम से भक्तों का।।
अपनी अखियों में तुझको बसा ले हम,
अपनी पलकों में तुझको बिठा ले हम,
रूप तेरा प्रभु जग से न्यारा है,
गौरी भोले की अखियों का तारा है,
बढती ही जानती है लगन,
देख तेरी मूर्ति हो,
तेरे ही प्रताप से दुनिया में,
हर काम सभी का होता है,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
उद्धार उसी का होता है,
गणेश जी के नाम से भक्तों का।।
मेरे लब पे तेरी ही कहानी हो,
तेरी भक्ति मेरी जिंदगानी हो,
मेरे मन में सदा तेरी मूरत हो,
मेरी आँखों में तेरी ही सूरत हो,
दिल में सदा जलती रहे,
ज्योति तेरे ज्ञान की हो,
नाम तेरा दिल से जो लेते है,
सम्मान उन्ही का होता है,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
उद्धार उसी का होता है,
गणेश जी के नाम से भक्तों का।।
गणेश जी के नाम से भक्तो का,
कल्याण हमेशा होता है,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
उद्धार उसी का होता है,
गणेश जी के नाम से भक्तों का।।
गणेश जी के नाम में एक ऐसी शक्ति है जो सभी संकटों से छुटकारा दिलाती है। “गणेश जी के नाम से भक्तों का कल्याण होता है” इस भजन के माध्यम से हम गणेश जी के नाम की महिमा का अनुभव करते हैं। इसके साथ ही “गणपति बप्पा मोरया”, “गणपति के गुण गाते चलो” और “विघ्न विनाशक गणेश जी” जैसे भजन भी सुनें, ताकि उनका आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे। गणपति बप्पा मोरया!

मैं रोहन पंडित, एक श्रद्धालु और हरिद्वार के एक शिव मंदिर में पुजारी हूँ। मैं भक्तों को आरती, मंत्र, चालीसा, स्तोत्र और भजनों की विस्तृत जानकारी अपने वेबसाइट के माध्यम से प्रदान करता हूँ, साथ ही उन्हें पीडीएफ में उपलब्ध कराता हूँ। View Profile 🙏🚩