जहाँ माँ दुर्गा की कृपा होती है, वहाँ अंधकार टिक नहीं सकता, और हर ओर खुशियों का उजाला फैल जाता है। वहाँ खुशियों का होता सवेरा जहाँ भी तेरी ज्योत जलती भजन माँ की दिव्य उपस्थिति और उनके आशीर्वाद का गुणगान करता है। यह भजन माँ की ज्योत की शक्ति और उसकी अद्भुत कृपा को दर्शाता है, जो हर भक्त को सकारात्मकता और शांति प्रदान करती है।
Waha Khushiyon Ka Hota Savera Jaha Bhi Teri Jyot Jalti
वहाँ खुशियों का होता सवेरा,
जहाँ भी तेरी ज्योत जलती माँ,
जहाँ भी तेरी ज्योत जलती,
वहाँ रहता ना एक पल अँधेरा,
वहाँ रहता ना एक पल अँधेरा,
जहाँ भी तेरी ज्योत जलती माँ,
जहाँ भी तेरी ज्योत जलती।1।
चिंतपूर्णी तेरे नाम का चिंतन,
हर एक चिंता हरता,
सुख सागर से घर भक्तों का,
घड़ियों में ही भरता,
वहां ज्ञान का अमृत बरसे,
और कोई मन ना प्यासा तरसे,
जहाँ भी तेरी ज्योत जलती माँ,
जहाँ भी तेरी ज्योत जलती।2।
जो प्राणी तेरे पद पंकज में,
नतमस्तक हो जाते,
रोग शोक संताप के दानव,
उनको नहीं सताते,
वहां भूल के भी छाए ना निराशा,
वहां पूरी हो जाए हर आशा,
जहाँ भी तेरी ज्योत जलती माँ,
जहाँ भी तेरी ज्योत जलती।3।
तेरी ममता को जगमाता,
सब ही बालक प्यारे,
क्या निर्धन क्या धनी है मैया,
सब तेरी आँख के तारे,
तेरी धुन में जो हँसते रोते,
सिद्ध उनके मनोरथ होते,
जहाँ भी तेरी ज्योत जलती माँ,
जहाँ भी तेरी ज्योत जलती।4।
वहाँ खुशियों का होता सवेरा,
जहाँ भी तेरी ज्योत जलती माँ,
जहाँ भी तेरी ज्योत जलती,
वहाँ रहता ना एक पल अँधेरा,
वहाँ रहता ना एक पल अँधेरा,
जहाँ भी तेरी ज्योत जलती माँ,
जहाँ भी तेरी ज्योत जलती।5।
“वहाँ खुशियों का होता सवेरा जहाँ भी तेरी ज्योत जलती” भजन माँ की अनंत कृपा और उनकी ज्योत की महिमा का वर्णन करता है। माँ का प्रकाश जीवन में हर अंधकार को दूर कर देता है और भक्त को आशा, शांति और प्रेम का अनुभव कराता है। इस भक्ति को और गहराई से महसूस करने के लिए “[माँ तेरी ज्योत जलती रहे]” जैसे भजन भी आत्मा को माँ की भक्ति में डुबो देते हैं। माँ की कृपा से हर भक्त का जीवन आलोकित रहे, जय माता दी! ????????

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile