जब भक्त को माँ के दरबार में हाजिरी लगाने का सौभाग्य मिलता है, तो उसका हृदय आनंद और भक्ति से भर जाता है। ओ मैया देववासिनी का मुझको द्वार मिला भजन उसी दिव्य अनुभूति का वर्णन करता है, जहाँ माँ की कृपा से भक्त को उनके पावन धाम के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होता है। यह भजन हमें माँ की अपार महिमा का एहसास कराता है।
Vo Maiya Dev vasini Ka Mujhako Dvar Mila
ओ मैया देववासिनी का,
मुझको द्वार मिला,
मुझको माँ मिल गई,
माँ का प्यार मिला।1।
अपने पराए नहीं उसकी नजर में,
मां बनके रहती है वही मेरे घर में,
ओ मैय्या…. ओ मैय्या,
सुख मांगा थोड़ा बेशुमार मिला,
मुझको माँ मिल गई,
माँ का प्यार मिला।2।
देवास पर है तेरे आंचल की छैयां,
हे तुलजा मैया चामुंडा मैया,
ओ मैय्या…. ओ मैय्या,
दुर्गा का तुझमें अवतार मिला,
मुझको माँ मिल गई,
माँ का प्यार मिला।3।
जब भी मिला मां से यही मैंने पाया,
मुझे खुशियों से मेरी मां ने मिलाया,
ओ मैय्या…. ओ मैय्या,
मुझे मेरा पूरा संसार मिला,
मुझको माँ मिल गई,
माँ का प्यार मिला।4।
उसे क्या हराएगा तूफान भारी,
हो जिसपे मैया किरपा तुम्हारी,
ओ मैय्या….. ओ मैय्या,
सहारा कपिल को हर बार मिला,
मुझको माँ मिल गई,
माँ का प्यार मिला।5।
ओ मैया देववासिनी का,
मुझको द्वार मिला,
मुझको माँ मिल गई,
माँ का प्यार मिला।6।
“ओ मैया देववासिनी का मुझको द्वार मिला” भजन माँ दुर्गा की दिव्यता और उनके दर्शन की महिमा को दर्शाता है। माँ के द्वार तक पहुँचना ही अपने आप में एक आध्यात्मिक उपलब्धि है, जहाँ भक्त के सारे कष्ट समाप्त हो जाते हैं। इस भक्ति भावना को और अधिक गहराई से महसूस करने के लिए “[मुझे भी अपने दरशन दे दो अम्बे माता]” जैसे भजन आत्मा को भक्ति के रंग में रंग देते हैं। माँ की कृपा से सभी भक्तों का जीवन सुखमय और मंगलमय हो, जय माता दी! ????????

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile