Tumhi Meri Maiya Jeevan Khivaiya Tumhi Aasra Ho Bhajan Lyrics
तुम्ही मेरी मैया,
जीवन खिवैया,
तुम्ही आसरा हो,
तुम्ही आसरा हो,
कोई माँ की आँखों में,
देखे तो समझे,
की ममता भरी है,
की ममता भरी है।।
जिधर देखती हूँ,
उधर तू ही तू है,
ना जाने मगर,
किन खयालो में तू है,
भक्तो को देख मैया,
जरा मुस्कुरादो,
नहीं तो वो समझेंगे,
की उनसे खफा हो,
तुम्ही मेरी मैया,
जीवन खिवैया,
तुम्ही आसरा हो,
तुम्ही आसरा हो।।
तू ही जग के माथे की,
बिंदिया की झिलमिल,
तू ही जग के हाथो की,
शक्ति की मंजिल,
ये जग है तेरी,
माटी की गुड़िया,
तू ही प्राण इसके,
तुम ही आत्मा हो,
तुम्ही मेरी मैया,
जीवन खिवैया,
तुम्ही आसरा हो,
तुम्ही आसरा हो।।
बहुत रात बीती,
मैया खड़ी है,
भक्तो के खातिर,
मैया कबसे जगी है,
इसे देखकर मैया,
ऐसा लगा है,
की जैसे करिश्मा,
जैसे हो रहा है,
तुम्हीं मेरी मैया,
जीवन खिवैया,
तुम्ही आसरा हो,
तुम्ही आसरा हो।।
तुम्हीं मेरी मैया,
जीवन खिवैया,
तुम्ही आसरा हो,
तुम्ही आसरा हो,
कोई माँ की आँखों में,
देखे तो समझे,
की ममता भरी है,
की ममता भरी है।।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile