माँ भगवती की महिमा अपरंपार है, उनकी कृपा के बिना यह संसार अधूरा है। जब भी भक्त सच्चे मन से माँ को पुकारता है, तो माँ उसकी हर विनती सुनती हैं। भजन तुम ना सुनोगी तो कौन सुनेगा माता एक भक्त की पुकार है, जो अपनी हर व्यथा माँ के चरणों में रखकर उनसे कृपा की याचना करता है। माँ की महिमा और भक्तों की आस्था का यह भजन हर किसी के हृदय को छू जाता है।
Tum Na Sunogi To Kaun Sunega Mata Bhajan Lyrics
साथी हमारा कौन बनेगा,
तुम ना सुनोगी तो कौन सुनेगा,
आज मेरी फरियाद तू सुन ले,
तेरे सिवा माँ कौन है मेरा,
साथ ही हमारा कौन बनेगा,
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा।।
सुना है हमने सभी से,
खिवैया एक ही है,
घूम ली सारी दुनिया,
ये मैया एक ही है,
अबकी पार लगाओ नैय्या,
मानूंगा एहसान,
मानूंगा एहसान,
हमको किनारा कैसे मिलेगा,
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा।।
वो तेरे भक्त होंगे,
जिन्हें तुमने है तारा,
बता ऐ कटरा वाली,
कौन सा तीर मारा,
भक्त तुम्हारी भक्ति करते,
लेते रहते नाम,
लेते रहते नाम,
उनका काम तो करना पड़ेगा,
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा।।
आ गया दर पर तेरे,
सुनवाई हो जाए,
जिंदगी से दुखों की,
विदाई हो जाए,
एक नजर कृपा की डालो,
मानूंगा एहसान,
मानूंगा एहसान,
संकट हमारा कैसे कटेगा,
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा।।
है पानी सर के ऊपर,
मुसीबत अड़ गई है,
हे मैया आज तुम्हारी,
जरूरत पड़ गई है,
अपने हाथ से हाथ पकड़ ले,
मानूंगा एहसान,
मानूंगा एहसान,
साथ हमारे कौन चलेगा,
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा।।
साथी हमारा कौन बनेगा,
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा,
आज मेरी फरियाद तू सुन ले,
तेरे सिवा माँ कौन है मेरा,
साथ ही हमारा कौन बनेगा,
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा।।
माँ की भक्ति में ही सच्ची शांति और सुख है। जब भी मन विचलित हो, जीवन में कठिनाइयाँ आएँ, तो माँ के चरणों में सिर झुकाकर यह भजन गाइए और देखिए कैसे हर दुख दूर हो जाता है। अगर आपको यह भजन पसंद आया हो, तो जय माता दी भजन, माँ दुर्गा की आरती और शेरावाली माँ के अन्य भजन भी जरूर पढ़ें और माँ की भक्ति में डूब जाएं। माता रानी आप पर सदा अपनी कृपा बनाए रखें!