तू शक्ति है तू ज्वाला है मेरी बिगड़ी बनाने आ भजन लिरिक्स

जब जीवन में अंधकार छा जाता है, जब हर ओर संकट और परेशानियाँ घेर लेती हैं, तब केवल माँ की कृपा ही राह दिखाती है। तू शक्ति है तू ज्वाला है मेरी बिगड़ी बनाने आ भजन माँ दुर्गा की महिमा और उनकी शक्ति का गुणगान करता है। यह भजन भक्तों की उस प्रार्थना को व्यक्त करता है, जिसमें वे माँ से अपनी सभी परेशानियों को हरने और जीवन को संवारने की विनती करते हैं।

Tu Shakti Hai Tu Jwala Hai Meri Bigadi Banane Aa Bhajan Lyrics

तू शक्ति है तू ज्वाला है,
मेरी बिगड़ी बनाने आ,
तुझे ही याद करता हूँ,
तुझे ही याद करता हूँ,
मुझे दर्शन दिखाने आ,
तु शक्ति है तु ज्वाला है,
मेरी बिगड़ी बनाने आ।।

किसी शुभ कर्म का फल है,
जो तू रग रग समाई है,
कई जन्मो की भक्ति है,
जो मेरे काम आई है,
मेरी नैया भंवर में है,
मेरी नैया भंवर में है,
किनारे पर लगाने आ,
तु शक्ति है तु ज्वाला है,
मेरी बिगड़ी बनाने आ।।

तुम्हारे ही भरोसे पे,
जगत से मैंने मुख मोड़ा,
तुम्हारे ही सहारे पर,
है नाता सबसे है तोडा,
जो माँ बेटे का रिश्ता है,
जो माँ बेटे का रिश्ता है,
उसी को तू निभाने आ,
तु शक्ति है तु ज्वाला है,
मेरी बिगड़ी बनाने आ।।

तरसता हूँ मैं दर्शन को,
ये क्या कर्मो का लेखा है,
हे माता वैसे तो कई बार,
तुम्हे ख्वाबों में देखा है,
दास को अपने चरणों में,
दास को अपने चरणों में,
ऐ वरदाती लगाने आ,
तु शक्ति है तु ज्वाला है,
मेरी बिगड़ी बनाने आ।।

तू शक्ति है तू ज्वाला है,
मेरी बिगड़ी बनाने आ,
तुझे ही याद करता हूँ,
तुझे ही याद करता हूँ,
मुझे दर्शन दिखाने आ,
तु शक्ति है तु ज्वाला है,
मेरी बिगड़ी बनाने आ।।

माँ दुर्गा केवल शक्ति का प्रतीक नहीं हैं, बल्कि हर भक्त की भावनाओं का आधार भी हैं। “तू शक्ति है तू ज्वाला है मेरी बिगड़ी बनाने आ” भजन हमें याद दिलाता है कि माँ की कृपा से कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती। यदि आपको यह भजन पसंद आया हो, तो माँ के अन्य भजनों को भी सुनें और उनकी भक्ति में लीन हो जाएँ। माँ की कृपा आप पर बनी रहे, जय माता दी!

Leave a comment