Teri Kirpa Se Maiya Har Kam Ho Gaya Bhajan Lyrics
तेरी किरपा से मैया,
हर काम हो गया,
काम तूने किया,
मेरा नाम हो गया।।
वक्त आते रहे,
वक्त जाते रहे,
तन के जख्मों को,
हमको सताते रहे,
तूने मरहम लगाई,
आराम हो गया,
जख्म तूने भरे,
मेरा काम हो गया,
काम तूने किया,
मेरा नाम हो गया।।
झोली भरती है तू,
ध्यान रखती है तू,
अपने भक्तों की चिंताए,
हरती है तू,
खुशियाँ तुमसे मिली,
सब खुशहाल हो गया,
दर्द तूने हरे,
मेरा काम हो गया,
काम तूने किया,
मेरा नाम हो गया।।
तेरी चौखट पे हर,
कोई सजदा करे,
तू है ममतामई,
सब पे रहमत करे,
‘योगी’ चरणों का,
तेरे गुलाम हो गया,
पहले गुमनाम था,
अब तो नाम हो गया,
काम तूने किया,
मेरा नाम हो गया।।
तेरी किरपा से मैया,
हर काम हो गया,
काम तूने किया,
मेरा नाम हो गया।।
भक्ति का यह सफर यहीं खत्म नहीं होता, बल्कि हर नए भजन के साथ और गहरा होता जाता है। माँ के चरणों में सच्चे दिल से की गई प्रार्थना कभी व्यर्थ नहीं जाती। अगर आपको यह भजन पसंद आया, तो आप अन्य माँ भवानी भजनों को भी सुन सकते हैं और अपनी भक्ति को और प्रगाढ़ बना सकते हैं। जय माता दी!

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile