तेरे पावन माँ नवरात्रों में ज्योत तेरी जगाए हुए हैं यह भजन नवरात्रि के पावन अवसर पर माता के प्रति भक्तों का श्रद्धा और विश्वास व्यक्त करता है। इसमें भक्त माता के पवित्र और दिव्य आशीर्वाद की बात करते हैं, जो नवरात्रों में उनकी उपासना से जागृत होती है। यह भजन भक्तों को नवरात्रि के महत्व को समझने और माँ की कृपा प्राप्त करने की प्रेरणा देता है।
Tere Pavan Maa Navratro Mien Jyot Teri Jagaye Huye Hai Lyrics
तेरे पावन माँ नवरात्रों में,
ज्योत तेरी जगाए हुए हैं,
जबसे लागी माँ तुम्हारी,
सारी दुनिया भुलाये हुए हैं,
तेरे पावन मां नवरात्रों में,
ज्योत तेरी जगाए हुए हैं।।
बजे मंदिरों में शंकर का डमरू,
गूंजे दिन रात नारद की वीणा,
भवन धोए मां इंद्र तुम्हारा,
झूला रुकता पवन का कभी ना,
देव नगरी से दर्शन को तेरे,
ब्रम्हा विष्णु भी आये हुए हैं,
तेरे पावन मां नवरात्रों में,
ज्योत तेरी जगाए हुए हैं।।
भैरों हनुमान श्रद्धा से हर पल,
तेरे भवनों में देते हैं पहरा,
तेरी ममता की समता कोई ना,
तेरा दिल है समुंदर से गहरा,
सारे गंधर्व करने को अर्पण,
फूल चुन चुन के लाये हुए हैं,
तेरे पावन मां नवरात्रों में,
ज्योत तेरी जगाए हुए हैं।।
तेरी भक्ति में पल जो भी गुजरे,
वो ही फल तो सफल होंगे मैया,
धूल चरणों की हमको बनालो,
पार होगी हमारी भी नैया,
जैसी औरों पे की तूने करुणा,
आस हम भी लगाए हुए हैं,
तेरे पावन मां नवरात्रों में,
ज्योत तेरी जगाए हुए हैं।।
तेरे पावन माँ नवरात्रों में,
ज्योत तेरी जगाए हुए हैं,
जबसे लागी माँ तुम्हारी,
सारी दुनिया भुलाये हुए हैं,
तेरे पावन मां नवरात्रों में,
ज्योत तेरी जगाए हुए हैं।।
यह भजन नवरात्रों के पावन पर्व पर माँ की महिमा और उनके आशीर्वाद को दर्शाता है। नवरात्रि में उनकी उपासना से जीवन में नई ऊर्जा और समृद्धि का संचार होता है। अगर आपको यह भजन पसंद आया हो, तो आप और भी भक्ति भरे भजन जैसे “सज धज के बैठी है माँ” और “माँ करुणा बरसायेगी” भी सुन सकते हैं। जय माता दी!

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile