Tere Dar Pe Aane Ko JI Chahta Hai Hindi Bhajan Lyrics
तेरे दर पे आने को जी चाहता है,
सबकुछ सुनाने को जी चाहता है।।
सुनो सबके दुःख गम मिटाती है मैया,
सुनो सबके दुःख गम मिटाती है मैया,
गमे दिल सुनाने को जी चाहता है,
तेरे दर पे आने को जी चाहता है।।
तेरे दर से खाली ना जाये माँ सवाली,
तेरे दर से खाली ना जाये माँ सवाली,
झोली फैलाने को जी चाहता है,
तेरे दरपे आने को जी चाहता है।।
तेरे नाम का सिमरण करती है दुनिया,
तेरे नाम का सिमरण करती है दुनिया,
तेरा दरश पाने को जी चाहता है,
तेरे दरपे आने को जी चाहता है।।
सब भक्त तेरे दर के भिखारी,
सब भक्त तेरे दर के भिखारी,
तेरे भजन गाने को जी चाहता है,
तेरे दरपे आने को जी चाहता है।।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile