तेरे भक्त करे मनुहार आजा शेर पे होके सवार यह भजन माँ दुर्गा के भक्तों की आस्था और भक्ति को प्रकट करता है। जब भक्त अपने मन की सच्ची श्रद्धा से माँ को पुकारते हैं, तो माँ शेर पर सवार होकर अवश्य आती हैं और अपने भक्तों के कष्ट हर लेती हैं। यह भजन भक्तों की पुकार और माँ के दिव्य दर्शन की भावना से ओतप्रोत है।
Tere Bhakt Kare Manuhar Aaja Sher Pe Hoke Sawar Lyrics
तेरे भक्त करे मनुहार,
आजा शेर पे होके सवार,
माँ दुर्गा भवानी,
हे जग कल्याणी,
दे दे दर्शन तू इक बार,
तेरे भक्त करें मनुहार,
आजा शेर पे होके सवार।।
आए पावन नवरात्रे माँ,
अम्बे रानी तुम हो कहाँ,
धूम मची है नाम की तेरे,
सज गया है मंडप तेरा माँ,
सजा सुन्दर तेरा दरबार,
आजा शेर पे होके सवार,
तेरे भक्त करें मनुहार,
आजा शेर पे होके सवार।।
माँ होकर अपने बच्चो को,
क्यों माँ इतना सताती हो,
आ भी जाओ आने में,
इतना क्यों देर लगाती हो,
सुनके बच्चो की करुण पुकार,
आजा शेर पे होके सवार,
तेरे भक्त करें मनुहार,
आजा शेर पे होके सवार।।
छोड़ के धरती ऊँचे पर्वत,
तूने बनाया क्यों डेरा,
शेरावाली हमको बता दे,
ये कैसा इंसाफ तेरा,
दिल मिलने को है बेकरार,
आजा शेर पे होके सवार,
तेरे भक्त करें मनुहार,
आजा शेर पे होके सवार।।
मोहनी सूरत देख तुम्हारी,
‘कुंदन’ जीवन जाए संवर,
प्यास बुझा दे इन अखियों की,
कर दे किरपा ‘संजय’ पर,
करे भक्त तेरा दीदार,
आजा शेर पे होके सवार,
तेरे भक्त करें मनुहार,
आजा शेर पे होके सवार।।
भक्त करे मनुहार,
आजा शेर पे होके सवार,
माँ दुर्गा भवानी,
हे जग कल्याणी,
दे दे दर्शन तू इक बार,
तेरे भक्त करें मनुहार,
आजा शेर पे होके सवार।।
माँ दुर्गा अपने भक्तों की पुकार कभी अनसुनी नहीं करतीं। जो भी सच्चे मन से उन्हें याद करता है, माँ उसकी झोली भर देती हैं। माँ के और भी भक्तिमय भजनों को पढ़ें, जैसे “अगर मैया तेरी कृपा ना होती”, “मैया की कृपा जिस पर भी रहती है” और “मेरी कुटिया में ओ मैया आ भी जाओ ना”। माँ की भक्ति से अपने जीवन को शुभ और मंगलमय बनाएं!

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile