माँ का प्रेम वो अनमोल आशीर्वाद है, जिसे पाने के बाद जीवन में और किसी चीज़ की कमी नहीं रहती। तेरा माँ प्यार मिल जाए जिन्हे इक बार जीवन में भजन माँ की उस असीम ममता और करुणा को दर्शाता है, जो अपने भक्तों पर हमेशा बनी रहती है। जिनका जीवन माँ के प्रेम और आशीर्वाद से भर जाता है। यह भजन माँ की कृपा और उनके स्नेह की महिमा का सुंदर वर्णन करता है।
Tera Maa Pyar Mil Jaye Jinhe Ek Bar Jeevan Me
तेरा माँ प्यार मिल जाए,
जिन्हे इक बार जीवन में,
वो बंदे हो नहीं सकते,
कभी लाचार जीवन में।1।
नहीं होती जिन्हें आदत,
गिले शिकवे सुनाने की,
बिना मांगे ही मिलती है,
उन्हें हर शय जमाने की,
के सपने हो गए उनके,
के सपने हो गए उनके,
सभी साकार जीवन में,
तेरा मां प्यार मिल जाये,
जिन्हे एक बार जीवन में,
वो बंदे हो नहीं सकते,
कभी लाचार जीवन में।2।
मुसीबत आ नहीं सकती,
जहां गुणगान तेरा है,
वो घर जन्नत से बढ़िया है,
जहां तेरा बसेरा है,
मगर लाजिम है आ जाए,
मगर लाजिम है आ जाए,
तेरा ऐतबार जीवन में,
तेरा मां प्यार मिल जाये,
जिन्हे एक बार जीवन में,
वो बंदे हो नहीं सकते,
कभी लाचार जीवन में।3।
सबर संतोष मिलता है,
तुम्हारे पास आने से,
खजाने भर दिए तुमने,
जरा मुस्कुराने से,
जिन्हें भी ‘शौक’ मिल जाए,
जिन्हें भी ‘शौक’ मिल जाए,
तेरा आधार जीवन में,
तेरा मां प्यार मिल जाये,
जिन्हे एक बार जीवन में,
वो बंदे हो नहीं सकते,
कभी लाचार जीवन में।4।
तेरा माँ प्यार मिल जाए,
जिन्हे इक बार जीवन में,
वो बंदे हो नहीं सकते,
कभी लाचार जीवन में।5।
“तेरा माँ प्यार मिल जाए जिन्हे इक बार जीवन में” भजन माँ के प्रेम और कृपा की महिमा का गुणगान करता है। माँ का प्यार ही सच्ची संपत्ति है, जो जीवन में हर संकट को हल्का कर देता है और हर राह को आसान बना देता है। माँ की इस असीम कृपा को और अधिक महसूस करने के लिए “[माँ की गोद ही सबसे बड़ा सहारा]” जैसे भजन भी मन को भक्ति से भर देते हैं। माँ का आशीर्वाद सदा बना रहे, जय माता दी! ????????

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile