झुकता चरणों में जग ये सारा है,
झुकता चरणों में जग ये सारा है,
तेरा दरबार बड़ा प्यारा है,
तेरा दरबार बडा प्यारा है…
तेरी महिमा ना कोई जाने माँ,
तेरे दर पे मिले ठिकाना माँ,
मुझको भी तेरा ही सहारा है,
झुकता चरणों में जग ये सारा है,
तेरा दरबार बडा प्यारा है…
मैया तेरा ही बस पुजारी हूँ,
निर्बल अज्ञान मैं भिखारी हूँ,
करके माँ ध्यान तुझे पुकारा है,
झुकता चरणों में जग ये सारा है,
तेरा दरबार बडा प्यारा है…
कहीं माँ दुर्गा कहीं काली है,
बना दो बिगड़ी ये सवाली है,
बिगड़ी लाखों की तू सँवारी है,
झुकता चरणों में जग ये सारा है,
तेरा दरबार बडा प्यारा है…
झुकता चरणों में जग ये सारा है,
झुकता चरणों में जग ये सारा है,
तेरा दरबार बड़ा प्यारा है,
तेरा दरबार बडा प्यारा है…

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile