सुन मेरी मात मेरी बात छानी कोणी तेरे से भजन लिरिक्स

सुन मेरी मात मेरी बात छानी कोणी तेरे से भजन माँ दुर्गा की असीम करुणा और भक्तों के प्रति उनके प्रेम को दर्शाता है। जब कोई भक्त सच्चे मन से माँ को पुकारता है, तो माँ उसकी हर पुकार सुनती हैं और अपने आशीर्वाद की वर्षा करती हैं। यह भजन माँ की अटूट ममता और भक्तों के विश्वास का प्रतीक है, जो माँ के चरणों में समर्पण को दर्शाता है।

Sun Meri Maat Baat Chhani Koni Tere Se Bhajan Lyrics

सुन मेरी मात मेरी बात,
छानी कोणी तेरे से,
आँखड़ली चुराके मैया,
जासी कठे मेरे से।।

झुँझन वाली मैया तेरी,
शरण में आ गयो,
दादी थारो रूप म्हारे,
नैणां में समां गयो,
मत बिसरावे मैया,
हार मानी तेरे से,
आँखड़ली चुराके मैया,
जासी कठे मेरे से।।

बालक हूँ मैं दादी थारो,
मुझसे निभाय ले,
दुखड़े को मारयो हूँ,
मन्ने कालजे लगायले,
पथ दिखलादे मैया,
काढ़ ले अँधेरे से,
आँखड़ली चुराके मैया,
जासी कठे मेरे से।।

सिर पर सोहे चुनड़ी,
कानो में कुण्डल भारी है,
हाथां मेहंदी लाल थारी,
सिंह की सवारी है,
खाली हाथ बोल कईया,
जाऊ तेरे डेरे से,
आँखड़ली चुराके मैया,
जासी कठे मेरे से।।

सुन मेरी मात मेरी बात,
छानी कोणी तेरे से,
आँखड़ली चुराके मैया,
जासी कठे मेरे से।।

Singer – Saurabh & Keshav Madhukar

माँ की महिमा अपरंपार है, वे अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करतीं। जब भी हम संकट में होते हैं, माँ हमें अपनी छत्रछाया में ले लेती हैं। अगर आपको यह भजन अच्छा लगा, तो “शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये” और “बिगड़ी बनाने आजा एक बार मेरी मैया” जैसे अन्य भजन भी सुनें और माँ की भक्ति में लीन हो जाएँ। जय माता दी! 🙏✨

Leave a comment