शेरावाली मैया क्यों तरसाओ भजन भक्तों की भावनाओं को व्यक्त करता है, जब वे माँ के दरबार में अपनी अरदास लेकर आते हैं। यह भजन माँ दुर्गा के प्रति भक्तों की गहरी श्रद्धा और उनकी मनोकामनाओं की अभिव्यक्ति है। माँ शेरावाली के बिना जीवन अधूरा सा लगता है, और यह भजन भक्तों की इसी पुकार को दर्शाता है।
Sherawali Maiya Kyo Tarsao Bhajan Lyrics
शेरावाली मैया क्यों तरसाओ,
आकर हिये से हे मात लगाओ,
दर्शन खातिर नैना तरसे दरश दिखाओ,
दर्शन खातिर नैना तरसे दरश दिखाओ,
शेरावाली मईया क्यों तरसाओ,
आकर हिये से हे मात लगाओ।।
लाल लाल चुनरी से माँ थाल सजाएं है,
दर्शन को तेरे मैया आस लगाए है,
आशीष देने को माँ हाथ बढ़ाओ,
आकर हिये से हे मात लगाओ,
शेरावाली मईया क्यों तरसाओ,
आकर हिये से हे मात लगाओ।।
फूलों का एक हार बनाया,
माँ तुमको पहनाएंगे,
हलवा पूरी का मैया भोग लगाएंगे,
कैसे रिझाऊंगी मात बताओ,
आकर हिये से हे मात लगाओ,
शेरावाली मईया क्यों तरसाओ,
आकर हिये से हे मात लगाओ।।
अर्जी मेरी सुनले मैया गाकर के सुनाए है,
आजा भवानी इतनी देर क्यों लगाए है,
सेवक हम तेरे मैया मत बिसराओ,
आकर हिये से हे मात लगाओ,
शेरावाली मईया क्यों तरसाओ,
आकर हिये से हे मात लगाओ।।
शेरावाली मैया क्यों तरसाओ,
आकर हिये से हे मात लगाओ,
दर्शन खातिर नैना तरसे दरश दिखाओ,
दर्शन खातिर नैना तरसे दरश दिखाओ,
शेरावाली मईया क्यों तरसाओ,
आकर हिये से हे मात लगाओ।।
माँ शेरावाली कभी भी अपने भक्तों को निराश नहीं करतीं, बस सच्चे मन से की गई प्रार्थना का इंतजार करती हैं। अगर आपको यह भजन पसंद आया, तो “माँ शेरावाली के अन्य भजन” और “जय माता दी भजन संग्रह” भी जरूर सुनें और माँ की भक्ति में लीन हो जाएं। जय माता दी!

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile