शेरावाली माँ भवानी हे जग जननी माँ कल्याणी यह भजन माँ दुर्गा की महिमा का स्तुति गीत है, जिसमें उनके शेर पर सवार होकर संसार के भले के लिए युद्ध करने की अद्भुत शक्ति और साहस का वर्णन किया गया है। यह भजन माँ दुर्गा के शक्ति और उनके कल्याणकारी रूप को प्रस्तुत करता है, जिन्हें जगत की माता और सभी जीवों की रक्षक माना जाता है।
Sherawali Maa Bhawani Hey Jag Janani Maa Kalyani
शेरावाली माँ भवानी,
हे जग जननी माँ कल्याणी,
महिमा तुम्हारी ना जाये बखानी,
हे महाकाली माँ अम्बे रानी,
शेरावाली मां भवानी,
हे जग जननी माँ कल्याणी।।
मै तेरा बालक तू मेरी माता,
माँ बेटे का कितना पावन है नाता,
दर्शन की प्यासी बैरन ये अखियाँ,
बरसाए झर झर आँखों से पानी,
शेरावाली मां भवानी,
हे जग जननी माँ कल्याणी।।
तुम बिन दिल की किसको सुनाये,
हो गये अपने भी अब पराये,
किस हाल में है तुम्हे क्या बताये,
तुमसे छुपी ना ये मेरी कहानी,
शेरावाली मां भवानी,
हे जग जननी माँ कल्याणी।।
दर पे तुम्हारे जो भी है आया,
मुँह माँगा वर उसने तुमसे है पाया,
मेहर की निगाह हम पर भी डालो,
तुम्हारी हमारी है प्रीत पुरानी,
शेरावाली मां भवानी,
हे जग जननी माँ कल्याणी।।
राजा हो या रंक भिखारी,
सब ही है माँ तेरे पुजारी,
राधा मंडल का है ये कहना,
“दिलबर” की हर बात हंसकर के मानी,
शेरावाली मां भवानी,
हे जग जननी माँ कल्याणी।।
सारे जहाँ में गुंजे जयकारे,
जय मइया जय मइया भक्त पुकारे,
धरती अम्बर में यही गूंज गूंजे,
है नव दुर्गा जगत महारानी,
शेरावाली मां भवानी,
हे जग जननी माँ कल्याणी।।
शेरावाली माँ भवानी,
हे जग जननी माँ कल्याणी,
महिमा तुम्हारी ना जाये बखानी,
हे महाकाली माँ अम्बे रानी,
शेरावाली मां भवानी,
हे जग जननी माँ कल्याणी।।
“शेरावाली माँ भवानी हे जग जननी माँ कल्याणी” भजन में माँ दुर्गा की महिमा और उनके अद्भुत रूप का गुणगान किया गया है। माँ भवानी के चरणों में भक्ति और श्रद्धा से हम अपने जीवन को सुखमय बना सकते हैं। यह भजन हमें यह अहसास कराता है कि माँ के आशीर्वाद से हर कठिनाई दूर हो सकती है और हमारे जीवन में शांति और समृद्धि आ सकती है। यदि आपको यह भजन पसंद आया हो, तो आप अन्य भजनों का भी आनंद लें जैसे “जय माता Di”, “माँ दुर्गा की जय”, और “माँ के आशीर्वाद से जीवन संवर जाता है”। इन भजनों से हम माँ के आशीर्वाद को अपने जीवन में उतार सकते हैं। जय माता दी!