शेरावाली माँ आए तेरे नवराते भजन नवरात्रि के पर्व के दौरान माँ दुर्गा की पूजा और उनकी महिमा का गान करता है। यह भजन माँ दुर्गा के शक्तिशाली रूप और उनके आशीर्वाद से जीवन में आने वाली खुशियाँ और समृद्धि की ओर इशारा करता है। नवरात्रि का पर्व माँ की आराधना और उनके प्रति आस्था को व्यक्त करने का एक अनमोल अवसर है।
Sherawali Maa Aaye Tere Navrate Bhajan Lyrics
शेरावाली माँ,
आए तेरे नवराते,
तेरा दरबार सजा के,
तुझको भक्त बुलाते,
शेरावाली मां,
आए तेरे नवराते।।
अंगना में देखो मैया,
रंगोली सजाई,
लाल गुलाबो वाली,
लड़िया लगाई,
माँ तेरे सेवक सारे,
आये रंग उड़ाते,
शेरावाली मां,
आये तेरे नवराते।।
पाँव की पायल तेरी,
छम छम बाजे,
झूम के बहना सारी,
तेरे संग नाचे,
ढोली ढोल बजावे,
तेरी महिमा गाते,
शेरावाली मां,
आये तेरे नवराते।।
नवरातों की लागे,
रात सुहानी,
गरबा लेकर घूमे,
अम्बे भवानी,
तेरे हम दर्शन करके,
मन ही मन हर्षाते,
शेरावाली मां,
आये तेरे नवराते।।
हम बालक है तू,
माता हमारी,
चरणों में तेरे मैया,
जाए वारि वारि,
तेरी राहो में हम तो,
दिल अपना बिछाते,
शेरावाली मां,
आये तेरे नवराते।।
शेरावाली माँ,
आए तेरे नवराते,
तेरा दरबार सजा के,
तुझको भक्त बुलाते,
शेरावाली मां,
आए तेरे नवराते।।
यह भजन माँ दुर्गा के आशीर्वाद और शक्ति को मनाने के लिए है। नवरात्रि के दौरान उनकी पूजा करने से हमारी सभी इच्छाएँ पूरी होती हैं, और हम जीवन के हर पहलू में माँ के आशीर्वाद से सफलता प्राप्त करते हैं। यदि आपको यह भजन पसंद आया हो, तो “नवरात्रि की महिमा” और “माँ दुर्गा के भजन” जैसे अन्य भक्ति गीतों का आनंद लें। जय माता दी!

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile