शेरावाली को मनाने हम भी आए है भजन लिरिक्स

श्रद्धा और भक्ति के साथ जब भक्त माँ शेरावाली के दरबार में आते हैं, तो उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है। शेरावाली को मनाने हम भी आए हैं भजन इसी भाव को प्रकट करता है। यह भजन भक्त और माँ के बीच के आत्मीय रिश्ते को दर्शाता है, जहां भक्त अपने प्रेम और आस्था के साथ माता रानी को मनाने आते हैं, और माँ अपने अपार प्रेम से उन्हें आशीर्वाद देती हैं।

Sherawali Ko Manane Hum Bhi Aaye Hai Bhajan Lyrics

शेरावाली को मनाने,
हम भी आए है,
हम भी आए है मैया,
हम भी आए है,
शेरावाली को मनानें,
हम भी आए है।।

लाल है चोला लाल चुनरिया,
लाल माथे की बिंदी,
भगत तेरे हिंदी पंजाबी,
बंगाली और सिंधी,
तेरी ज्योत जगाने,
हम भी आए है,
हम भी आए है मैया,
हम भी आए है,
शेरावाली को मनानें,
हम भी आए है।।

हरा है पीपल हरियल पत्ता,
ऊपर तोता बोले,
हरी मैया ने पहनी चूड़ियां,
देख के मनवा डोले,
तेरा दर्शन पाने,
हम भी आए है,
हम भी आए है मैया,
हम भी आए है,
शेरावाली को मनानें,
हम भी आए है।।

जो भी आशा लेकर आए,
नहीं आस को मेटे,
बांझ नारियों के मैया जी,
गोद खिलावे बेटे,
फूल श्रद्धा के चढ़ाने,
हम भी आए है,
हम भी आए है मैया,
हम भी आए है,
शेरावाली को मनानें,
हम भी आए है।।

चरणों में तेरे गंगा बहती,
पर्वत ऊपर डेरा,
नजर करम की कर दो मैया,
दास हूँ मैं भी तेरा,
धुनि द्वारे पे रमाने,
हम भी आए है,
हम भी आए है मैया,
हम भी आए है,
शेरावाली को मनानें,
हम भी आए है।।

शेरावाली को मनाने,
हम भी आए है,
हम भी आए है मैया,
हम भी आए है,
शेरावाली को मनानें,
हम भी आए है।।

स्वर – नरेंद्र चंचल जी।

माँ शेरावाली के चरणों में जो भी श्रद्धा से शीश नवाता है, उसे माँ कभी निराश नहीं करतीं। यह भजन हमें उनकी कृपा और भक्तों के प्रति उनके स्नेह का अनुभव कराता है। अगर आपको यह भजन अच्छा लगा, तो “सिंह पे चढ़के आ रहीं मैया, हो रही जय जयकार” भी जरूर पढ़ें और माँ की महिमा का गुणगान करें। जय माता दी! ????✨

Leave a comment