जब भक्तों पर संकट आता है, तो माँ जगदंबा स्वयं शेर पर सवार होकर उनकी रक्षा के लिए प्रकट होती हैं। शेर सवारी कर जगदम्बे आएगी भजन माँ की उसी दिव्य शक्ति और महिमा को दर्शाता है, जहाँ माँ दुर्गा अपने भक्तों के कष्ट हरने और संसार में धर्म की स्थापना के लिए अवतरित होती हैं। भक्तों का विश्वास है कि माँ की कृपा से जीवन की हर बाधा दूर हो जाती है। आइए, इस भजन के माध्यम से माँ के आगमन का स्वागत करें और उनकी महिमा का गुणगान करें।
Sher Savari Kar Jagdambe Aayegi
शेर सवारी कर जगदम्बे आएगी,
आकर मेरे सारे कष्ट मिटाएगी,
ओ मईयां आएगी कष्ट मिटाएगी।1।
अष्ट भुजी माँ शेरा वाली,
करती है सब की रखवाली,
करती है सब की रखवाली,
तड़प नहीं बच्चों की माँ सह पाएगी,
आकर मेरे सारे कष्ट मिटाएगी।2।
दयावान बड़ी भोली भाली,
भरती सब की झोली खाली,
भरती सब की झोली खाली,
देर नही मा पल की प्यारे लाएगी,
आकर मेरे सारे कष्ट मिटाएगी।3।
और नहीं कोई दुजी आशा,
मै तो माँ के दर्श का प्यासा,
मै तो माँ के दर्श का पयासा,
मुझ को है विशवास माँ दर्श दिखाएगी,
आकर मेरे सारे कष्ट मिटाएगी।4।
ऋषि मुनि योगी सनयासी,
कहते माँ घट घट की वासी,
कहते माँ घट घट की वासी,
सुरेन्द्र सिंह तेरा माँ ही साथ निभाएगी,
आकर मेरे सारे कष्ट मिटाएगी।5।
शेर सवारी कर जगदम्बे आएगी,
आकर मेरे सारे कष्ट मिटाएगी,
ओ मईयां आएगी कष्ट मिटाएगी।6।
माँ जगदंबा अपने भक्तों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहती हैं और शेर पर सवार होकर अधर्म का नाश करती हैं। “शेर सवारी कर जगदम्बे आएगी” भजन माँ की इसी अपार शक्ति और भक्तों की अटूट श्रद्धा का प्रतीक है। यदि यह भजन आपको माँ की भक्ति में सराबोर कर देता है, तो “दर्शन दे दो माँ एक बार” भजन भी अवश्य करे, जिसमें भक्त माँ से उनके दिव्य दर्शन की प्रार्थना करता है।
मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏