माँ की भक्ति में जो डूब जाता है, उसका जीवन सुख और शांति से भर जाता है। शरण में आ गया मैया ना खाली हाथ जाऊंगा भजन भक्तों के दिलों को सच्ची श्रद्धा और आस्था से भर देता है। जब भक्त माता रानी की शरण में आता है, तो वह उनके आशीर्वाद से कृतार्थ हो जाता है। यह भजन न सिर्फ भक्ति की भावना को प्रकट करता है, बल्कि माँ की कृपा का भी सुंदर वर्णन करता है।
Sharan Mien Aa Gaya Maiya Na Khali Hath Jaunga Bhajan Lyrics
शरण में आ गया मैया,
ना खाली हाथ जाऊंगा,
सफल कर कामना मेरी,
विमल यश रोज गाऊंगा,
शरण में आ गया मईया,
ना खाली हाथ जाऊंगा।।
तू मैया जग की पालक,
मैं भी हूँ तेरा बालक,
क्यों ममता तज कर रूठी,
बता माता,
मैं बालक माँ तुम्हारा हूँ,
तुम्हारा ही कहाऊंगा,
शरण में आ गया मईया,
ना खाली हाथ जाऊंगा।।
जग सारा है माँ खारा,
बस तेरा एक सहारा,
मैं जाँच के सबको हारा,
मेरी माता,
सहारा पा तेरा जननी,
दुखो को मैं भुलाऊँगा,
शरण में आ गया मईया,
ना खाली हाथ जाऊंगा।।
जो तेरा ध्यान लगावे,
सुख सम्पति वो पा जावे,
फिर क्यों मुझको कलपावे,
मेरी माता,
करो स्वीकार माँ पूजा,
चरण रज शीश लगाऊंगा,
शरण में आ गया मईया,
ना खाली हाथ जाऊंगा।।
माँ लख चौरासी भोगी,
फिर नर तन पायो जोगी,
क्या अब भी सुध ना लोगी,
मेरी माता,
भला हूँ या बुरा फिर भी,
तेरा सेवक कहाऊंगा,
शरण में आ गया मईया,
ना खाली हाथ जाऊंगा।।
शरण में आ गया मैया,
ना खाली हाथ जाऊंगा,
सफल कर कामना मेरी,
विमल यश रोज गाऊंगा,
शरण में आ गया मईया,
ना खाली हाथ जाऊंगा।।
माँ की महिमा अपरंपार है, और उनकी शरण में आकर कोई भी खाली हाथ नहीं जाता। जो सच्चे मन से माँ की भक्ति करता है, उसे जीवन में हर सुख-संपत्ति और शांति प्राप्त होती है। अगर आपको यह भजन पसंद आया, तो माँ की कृपा पाने के लिए अन्य भक्तिमय भजनों को भी जरूर पढ़ें, जैसे माँ के चरणों में झुकता है संसार और तुम ना सुनोगी तो कौन सुनेगा माता। माँ की भक्ति में लीन रहिए और अपने जीवन को मंगलमय बनाइए। जय माता दी!

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile