साँचा है तेरा दरबार ओ मैया शेरोवाली भजन लिरिक्स

साँचा है तेरा दरबार ओ मैया शेरोवाली भजन में माँ शेरावाली के पावन दरबार की महिमा गाई गई है। जब भक्त माँ के दरबार में सच्चे दिल से हाजिरी लगाते हैं, तो उनकी हर मनोकामना पूरी होती है। माँ के मंदिर में बहने वाली भक्तिमय लहरें, श्रद्धालुओं की आस्था और माँ की अपार कृपा का एहसास कराती हैं। यह भजन माँ दुर्गा की महिमा का गुणगान करता है और हमें उनकी शक्ति और प्रेम का अनुभव कराता है।

Sancha Hai Tera Darbar O Maiya Sherowali Bhajan Lyrics

साँचा है तेरा दरबार,
ओ मैया शेरोवाली,
ऊँचे ऊँचे पर्वत वाली,
सचियाँ सचियाँ ज्योतावाली,
तू ही दुर्गा तू ही काली,
सांचा है तेरा दरबार,
ओ मैया शेरोवाली।।

चण्ड और मुण्ड ने स्वर्ग को घेरा,
और उत्पात मचाया,
देवता सारे शरण में आए,
मैया तुमको मनाया,
रौद्र रूप माँ तुमने धारा,
चण्ड और मुण्ड को तुमने मारा,
सांचा है तेरा दरबार,
ओ मैया शेरोवाली।।

गोरा रूप में शिव शंकर के,
वाम अंग तुम आई,
लक्ष्मी बनकर विष्णु जी के,
संग में तुम ही सुहाई,
ब्रह्माणी बन भक्तों को तारा,
भव सागर से पार उतारा,
सांचा है तेरा दरबार,
ओ मैया शेरोवाली।।

वैष्णो रूप में श्रीधर पंडित,
तुमने पार लगाया,
पापी भैरव का पाप बड़ा जब,
तुमने मार गिराया,
पापी को माँ मार गिराए,
भक्त जनों पे प्यार लुटाए,
सांचा है तेरा दरबार,
ओ मैया शेरोवाली।।

कंजक रूप में मेरे घर में,
शेरोवाली आना,
हलवा चने का मेरे हाथों,
मैया भोग लगाना,
लाल चुनरियाँ तुम को ओढ़ाऊँ,
रात और दिन गुण गान मैं गाऊं,
सांचा है तेरा दरबार,
ओ मैया शेरोवाली।।

साँचा है तेरा दरबार,
ओ मैया शेरोवाली,
ऊँचे ऊँचे पर्वत वाली,
सचियाँ सचियाँ ज्योतावाली,
तू ही दुर्गा तू ही काली,
सांचा है तेरा दरबार,
ओ मैया शेरोवाली।।

माँ शेरावाली का दरबार भक्तों की आस्था और विश्वास का प्रतीक है, जहाँ हर कोई सुख-शांति और आशीर्वाद प्राप्त करता है। माँ की महिमा का अनुभव करने के लिए “माँ तेरे दरबार झुके सारा संसार” और “ओढ़ चुनरिया न्यारी न्यारी लागे माँ” जैसे भजनों का पाठ करें। माँ की कृपा बनी रहे, जय माता दी!

Leave a comment