सज धज के बैठी मंदिर में भक्तों को मैया हरसावे भजन लिरिक्स

सज धज के बैठी मंदिर में भक्तों को मैया हरसावे भजन माँ की भव्यता और उनकी भक्तों पर बरसती कृपा का जीवंत चित्रण करता है। माँ दुर्गा जब अपने मंदिर में विराजमान होती हैं, तो उनकी अद्भुत छटा भक्तों के मन को आनंद और श्रद्धा से भर देती है। इस भजन में माँ के सजीव दर्शन और भक्तों के उल्लास का भाव है, जो हर किसी को माँ की भक्ति में सराबोर कर देता है।

Saj Dhaj Ke Baithi Mandir Mien Bhakto Ko Maiya Harsave Bhajan Lyrics

सज धज के बैठी मंदिर में,
भक्तों को मैया हरसावे,
चलो नजर उतारे मैया की,
कही आज नजर ना लग जाए,
सज धज कर बैठी मंदिर में,
भक्तों को मैया हरसावे।।

मनभावन प्यारी झांकी है,
माँ की सूरत बांकी बांकी है,
नैना सु नैना मिलते ही,
माँ रोम रोम में बस जावे,
सज धज कर बैठी मंदिर में,
भक्तों को मैया हरसावे।।

मन मोहवे है मुस्कान सखी,
माँ की सबसे ऊँची शान सखी,
लाल चुनर के जादू से,
भक्तो का मनवा ललचाए,
सज धज कर बैठी मंदिर में,
भक्तों को मैया हरसावे।।

माँ करती शेर सवारी है,
ये देवो को प्यारी है,
इनकी महिमा बड़ी भारी है,
चल हम भी दर्शन कर आवे,
सज धज कर बैठी मंदिर में,
भक्तों को मैया हरसावे।।

मन भरके दर्शन कर लेंगे,
हम शीश चरण में धर देंगे,
मैया केवट मजधारो की,
चल हम भी पार उतर जाए,
सज धज कर बैठी मंदिर में,
भक्तों को मैया हरसावे।।

सज धज के बैठी मंदिर में,
भक्तों को मैया हरसावे,
चलो नजर उतारे मैया की,
कही आज नजर ना लग जाए,
सज धज कर बैठी मंदिर में,
भक्तों को मैया हरसावे।।

माँ के दरबार की छटा भक्तों को सुख और शांति प्रदान करती है। उनकी भक्ति में मन लगाकर “देखकर श्रृंगार माँ का दिल दीवाना हो गया” और “माँ तेरे दरबार झुके सारा संसार” जैसे भजनों का पाठ करें। माँ की कृपा से जीवन में खुशहाली बनी रहे, जय माता दी!

Leave a comment