सज धज के बैठी है माँ लागे सेठानी यह भजन माँ भगवती के दिव्य और भव्य रूप का सुंदर वर्णन करता है। जब माँ अपने दरबार में आसीन होती हैं, तो उनका तेजस्वी रूप भक्तों को आनंद और भक्ति के सागर में डुबो देता है। माँ का श्रृंगार, उनकी कृपा और उनका आशीर्वाद हर भक्त के जीवन को संवार देता है।
Saj Dhaj Ke Baithi Hai Maa Lage Sethani Bhajan Lyrics
सज धज के बैठी है माँ,
लागे सेठानी,
लागे सेठानी ओ मेरी माँ,
लागे सेठानी,
सज धज के बैठी है मां,
लागे सेठानी।।
किसने मैया जी तेरी चुनरी बनाई,
किसने मैया जी तेरी चुनरी बनाई,
चुनरी बनाई तेरे सिर पे सजाई,
चुनरी में तार हजार,
लागे सेठानी,
सज धज के बैठी है मां,
लागे सेठानी।।
किसने मैया जी तेरी पायल बनाई,
किसने मैया जी तेरी पायल बनाई,
पायल बनाई तेरे पैरो में पहनाई,
पायल में घुंघरू हजार,
लागे सेठानी,
सज धज के बैठी है मां,
लागे सेठानी।।
किन किन हाथों में मैया मेहंदी लगाऊं,
किन किन हाथों में मैया मेहंदी लगाऊं,
मेहंदी लगाऊं तेरे हाथों में रचाऊं,
मैया जी के हाथ है हजार,
लागे सेठानी,
सज धज के बैठी है मां,
लागे सेठानी।।
मेरी माता के नवराते है आए,
मेरी मैया के नवराते है आए,
सब मिलकर माँ की ज्योति जगाए,
‘रवि’ लगाए जय जयकार,
लागे सेठानी,
सज धज के बैठी है मां,
लागे सेठानी।।
सज धज के बैठी है माँ,
लागे सेठानी,
लागे सेठानी ओ मेरी माँ,
लागे सेठानी,
सज धज के बैठी है मां,
लागे सेठानी।।
माँ भगवती के दरबार में जो भी श्रद्धा से आता है, वह कभी खाली नहीं जाता। उनका श्रृंगार देखकर भक्तों का हृदय आनंद से भर जाता है और हर दुख-दर्द मिट जाता है। अगर आप माँ के अन्य भजनों से भी उनकी कृपा का अनुभव करना चाहते हैं, तो “माँ तेरे दरबार झुके सारा संसार” और “सज धज के बैठी मंदिर में भक्तों को मैया हरसावे” जैसे भजनों को अवश्य पढ़ें और माँ की भक्ति में लीन हों। जय माता दी!

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile