प्राणों से भी प्यारा दादी धाम तुम्हारा भजन श्रद्धालु भक्तों की गहरी आस्था और प्रेम को प्रकट करता है। जब जीवन में कोई सहारा नहीं दिखता, तब दादी माँ का धाम ही वो स्थान होता है, जहाँ भक्त अपने सारे दुखों को भूलकर सच्ची शांति और आनंद का अनुभव करते हैं। यह भजन दादी माँ की महिमा का गुणगान करता है और उनकी कृपा का आह्वान करता है।
Prano Se Bhi Pyara Dadi Dham Tumhara Bhajan Lyrics
प्राणो से भी प्यारा,
दादी धाम तुम्हारा,
दर्शन कर हो जाता,
ये जीवन सफल हमारा,
तूने सबको तारा,
सबका जीवन संवारा,
तेरे बिन कौन दादी,
हम भक्तों का सहारा।।
अटके कभी जो नैया,
बने तू खिवैया,
कष्ट सभी के काटे,
मेरी मैया,
अंधियारे जीवन का,
माँ तुम ही हो उजियारा,
दर्शन कर हो जाता,
ये जीवन सफल हमारा।।
आंसुओ को मेरे अपने,
आँचल से पोंछे,
ममता लूटाकर मैया,
हाल मेरा पूछे,
नित उठ दादी ध्याऊँ,
मैं एक नाम तुम्हारा,
दर्शन कर हो जाता,
ये जीवन सफल हमारा।।
प्राणो से भी प्यारा,
दादी धाम तुम्हारा,
दर्शन कर हो जाता,
ये जीवन सफल हमारा,
तूने सबको तारा,
सबका जीवन संवारा,
तेरे बिन कौन दादी,
हम भक्तों का सहारा।।
दादी माँ का प्रेम और कृपा अपार है, जो भी सच्चे मन से उनकी शरण में आता है, उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है। अगर आपको यह भजन पसंद आया, तो “जिस ओर नजर फेरूं दादी, चहुँ ओर नजारा तेरा है” और “सज धज बैठ्या दादीजी लुन राई वारा” भी जरूर सुनें। जय दादी माँ!

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile