Panda Karaye Raho Pooja Maiya Ji Ki Jhum Jhum Ke Bhajan Lyrics
पंडा कराये रहो पूजा,
मैया जी की झूम झूम के।।
नवराते की शुभ घडी आई,
भक्तो ने माता की मूरत बैठाई,
झूम झूम के, झूम झूम के,
पंडा कराय रहो पूजा,
मैया जी की झूम झूम के।।
टिका लगाए माँ को चुनरी ओढ़ाए,
चूड़ी चढ़ाये फूल माला चढ़ाये,
झूम झूम के, झूम झूम के,
पंडा कराय रहो पूजा,
मैया जी की झूम झूम के।।
नौ नौ खप्पर बो दये ज्वारे,
अलियन गलियन गूंजे जयकारे,
झूम झूम के, झूम झूम के,
पंडा कराय रहो पूजा,
मैया जी की झूम झूम के।।
आई माँ पहुनि भक्तो के द्वारे,
संकट काटे माँ भरे भंडारे,
झूम झूम के, झूम झूम के,
पंडा कराय रहो पूजा,
मैया जी की झूम झूम के।।
पंडा कराये रहो पूजा,
मैया जी की झूम झूम के।।
मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏