“पकड़ के उंगली को मेरी मुझे चलना सिखाया है” भजन एक माँ के अद्वितीय प्रेम और त्याग को समर्पित है। यह भजन बताता है कि कैसे माँ ने अपने बच्चे की हर राह में उसका साथ दिया है, चाहे वह कदम-कदम पर उसे सिखाना हो या जीवन के हर मोड़ पर उसे संजीवनी देनी हो। यह भजन हमें यह याद दिलाता है कि माँ ही वह शक्ति है, जिसने हमें जीवन की कठिनाइयों से निपटने की कला सिखाई। आइए, इस भजन के माधुर्य के साथ माँ के प्रति आभार और श्रद्धा व्यक्त करें।
Pakad Ke Ungali Ko Meri Mujhe Chalna Sikhaya Hai Lyrics
पकड़ के उंगली को मेरी,
मुझे चलना सिखाया है,
ये जीवन भेद है गहरा,
ये जीवन भेद है गहरा,
मुझे माँ ने बताया है,
पकड़ कें उँगली को मेरी,
मुझे चलना सिखाया है।।
गुरु बनके मेरी माँ ने,
मुझे हर मार्ग दिखलाया,
क्या रिश्ते और क्या नाते,
मुझे माँ ने ये समझाया,
मुझे माँ ने ये समझाया,
ये मोह माया है बंधन,
मुझे माँ ने बताया है,
पकड़ कें उँगली को मेरी,
मुझे चलना सिखाया है।।
मैं जब भी लड़खड़ाया हूँ,
मुझे माँ की ही याद आई,
रोई जब भी मेरी आँखे,
माँ आंसू पोछने आई,
माँ आंसू पोछने आई,
लगे ना धुप दुखो की,
करी आँचल की छाया है,
पकड़ कें उँगली को मेरी,
मुझे चलना सिखाया है।।
ये कोठी और ये बंगले,
सभी कुछ मिल ही जाते है,
बड़े धनवान वो बच्चे,
जो जीवन में माँ पाते है,
जो जीवन में माँ पाते है,
तुम्हारे रूप ओ माँ,
मैंने भगवान पाया है,
पकड़ कें उँगली को मेरी,
मुझे चलना सिखाया है।।
पकड़ के उंगली को मेरी,
मुझे चलना सिखाया है,
ये जीवन भेद है गहरा,
ये जीवन भेद है गहरा,
मुझे माँ ने बताया है,
पकड़ कें उँगली को मेरी,
मुझे चलना सिखाया है।।
“पकड़ के उंगली को मेरी मुझे चलना सिखाया है” भजन हमें यह एहसास दिलाता है कि माँ हमारे जीवन की पहली गुरु होती हैं। उनके बिना हमारी यात्रा अधूरी है। माँ की ममता और आशीर्वाद से ही हम जीवन में हर कदम सधे हुए और सुरक्षित रूप से बढ़ते हैं। अगर आपको यह भजन पसंद आया, तो आप अन्य भक्ति भजनों का भी आनंद ले सकते हैं, जैसे “माँ के आँचल की छाया तू और कहीं ना पाएगा”, “जागो माँ भवानी जागो कल्याणी”, और “आजा मैया मेरी बिगड़ी बना दे”। इन भजनों से आप माँ के प्रेम को और भी महसूस कर सकते हैं।
मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏