ओ मैया तेरा मुझको दीदार हो जाए भजन हर भक्त की उस अनोखी भावना को व्यक्त करता है, जो माँ दुर्गा के दर्शन मात्र से ही अपनी सारी समस्याओं को भूल जाता है। माँ का साक्षात दर्शन मिल जाए, इससे बड़ा कोई सुख नहीं हो सकता। यह भजन माँ की भक्ति में लीन होकर, उनकी कृपा पाने की तड़प को दर्शाता है।
O Maiya Tera Mujhko Didar Ho Jaye Bhajan Lyrics
ओ मैया तेरा मुझको,
दीदार हो जाए,
उजड़ा चमन फिर से,
मेरा गुलजार हो जाए।।
कैसे चलेगी मैया,
तूफान में नैया,
तूफान में नैया,
हो जाए एक इशारा,
भव पार हो जाए,
उजड़ा चमन फिर से,
मेरा गुलजार हो जाए।
ओ मईया तेरा मुझको,
दीदार हो जाए,
उजड़ा चमन फिर से,
मेरा गुलजार हो जाए।।
ख्वाहिश मेरे जीवन की,
ज्यादा बडी नही,
ज्यादा बडी नही,
बस तेरी किरपा मुझपे,
इक बार हो जाए,
उजड़ा चमन फिर से,
मेरा गुलजार हो जाए।
ओ मईया तेरा मुझको,
दीदार हो जाए,
उजड़ा चमन फिर से,
मेरा गुलजार हो जाए।।
खाली नही जाउंगी,
जिद पे अड़ी हूँ माँ,
जिद पे अड़ी हूँ माँ,
देखूं दयालु कैसे,
इंकार हो जाए,
उजड़ा चमन फिर से,
मेरा गुलजार हो जाए।
ओ मईया तेरा मुझको,
दीदार हो जाए,
उजड़ा चमन फिर से,
मेरा गुलजार हो जाए।।
कर दे मुरादे पूरी,
बस इतना सोच कर,
बस इतना सोच कर,
‘बनवारी’ मुझे भी तेरा,
ऐतबार हो जाए,
उजड़ा चमन फिर से,
मेरा गुलजार हो जाए।
ओ मईया तेरा मुझको,
दीदार हो जाए,
उजड़ा चमन फिर से,
मेरा गुलजार हो जाए।।
ओ मैया तेरा मुझको,
दीदार हो जाए,
उजड़ा चमन फिर से,
मेरा गुलजार हो जाए।।
माँ दुर्गा की भक्ति में सच्चे मन से डूबकर जब हम उनका स्मरण करते हैं, तो उनका आशीर्वाद हमें हर संकट से बाहर निकालता है। उनकी एक झलक पाने की चाह ही भक्त के जीवन को सफल बना देती है। अगर यह भजन आपके दिल को छू गया, तो “माँ दुर्गा का यह अद्भुत भजन” भी जरूर सुनें, जो माँ की महिमा का गुणगान करता है और भक्तों के मन में भक्ति का संचार करता है। जय माता दी!

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile