नवरात्री का त्यौहार आया वैष्णो मैया ने हमको बुलाया भजन में भक्तों का उल्लास और आनंद व्यक्त होता है। यह भजन नवरात्रि के पावन अवसर पर माँ वैष्णो के प्रति श्रद्धा और प्रेम को समर्पित है। इस भजन के माध्यम से भक्त माँ से आशीर्वाद की कामना करते हैं और इस विशेष पर्व पर माँ के दरबार में जाने का आह्वान करते हैं।
Navratri Ka Tyohar Aaya Vaishno Maiya Ne Humko Bulaya Lyrics
नवरात्री का त्यौहार आया,
वैष्णो मैया ने हमको बुलाया।।
माता जिनको बुलाए,
वही भक्त दर पे आए,
माता जिनको बुलाए,
वही भक्त दर पे आए,
ऊँचे पर्वत पे दरबार लगाया,
वैष्णो मैया ने हमको बुलाया।।
वही लोग है निराले,
नाम जिसका माँ बुलाले,
भक्त वही है निराले,
नाम जिसका माँ बुलाले,
फल माँ की कृपा वही पाया,
वैष्णो मैया ने हमको बुलाया।।
सारे कष्ट करे दूर,
मैया जग में मशहूर,
सारे कष्ट करे दूर,
मैया जग में मशहूर,
लिखके ‘देवेंद्र’ यही गाया,
वैष्णो मैया ने हमको बुलाया।।
नवरात्री का त्यौहार आया,
वैष्णो मैया ने हमको बुलाया।।
स्वर – श्री देवेन्द्र पाठक जी महाराज।
“नवरात्री का त्यौहार आया, वैष्णो मैया ने हमको बुलाया” भजन में माँ वैष्णो की दिव्य उपस्थिति का आह्वान किया गया है। इस भजन के माध्यम से भक्त माँ के प्रति अपनी श्रद्धा और प्रेम को और भी गहरा करते हैं। नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर माँ के दर्शन से सभी दुखों का निवारण होता है और जीवन में सुख-शांति का वास होता है। यह भजन वैष्णो देवी के अन्य भजनों जैसे “जय माता दी” और “शेरावाली का लगा है दरबार” से भी जुड़ा हुआ है, जिसमें माँ की असीम कृपा और आशीर्वाद की महिमा को महसूस किया जाता है। जय माँ वैष्णो देवी! 🙏
मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏