वैष्णो माता की महिमा अपार है, जिसे शब्दों में बांध पाना असंभव है। उनकी कृपा से असंभव भी संभव हो जाता है। मेरी वैष्णो मैया, तेरी महिमा अपरंपार भजन माँ के उसी असीम प्रेम, शक्ति और आशीर्वाद को समर्पित है। जब भक्त माँ के दरबार में सच्चे दिल से पुकार लगाते हैं, तो माँ दौड़ी चली आती हैं। यह भजन माँ की महिमा का गुणगान करता है और हमें उनके चरणों में समर्पण करने की प्रेरणा देता है।
Meri Vaishno Maiya Teri Mahima Aprampar Bhajan Lyrics
मेरी वैष्णो मैया,
तेरी महिमा अपरम्पार,
कलियुग में हर प्राणी के,
कलियुग में हर प्राणी के,
पापो का करो उद्धार,
मेरी वैष्णो मईया,
तेरी महिमा अपरम्पार।।
हर एक प्राणी परलोक सवारे,
तेरे चरण में अपने पाप उतारे,
हर एक प्राणी परलोक सवारे,
तेरे चरण में अपने पाप उतारे,
करुणामई तू सबके पापो,
का करती संहार,
मेरी वैष्णो मईया,
तेरी महिमा अपरम्पार।।
ध्यानु भगत माँ तेरा गुण गाया,
तूने प्रेम अपना सारे भक्तो पे लूटाया,
ध्यानु भगत माँ तेरा गुण गाया,
श्रीधर सेवक को तूने गले से लगाया,
धन्य है तेरी कृपा मैया,
धन्य है तेरा प्यार,
मेरी वैष्णो मईया,
तेरी महिमा अपरम्पार।।
उँचे पहाड़ा बैठी वैष्णो भवानी,
कठिन चढ़ाई चढ़के आए कल्याणी,
उँचे पहाड़ा बैठी वैष्णो भवानी,
कठिन चढ़ाई चढ़के आए कल्याणी,
तेरे दर्शन मात्र से मैया,
सुख पाए संसार,
मेरी वैष्णो मईया,
तेरी महिमा अपरम्पार।।
ज्ञान जगा दो अब तो हम सबका माँ,
कायम रख सके भक्त की गरिमा,
ज्ञान जगा दो अब तो हम सबका माँ,
कायम रख सके भक्त की गरिमा,
‘देवेंद्र’ ‘कैलाश’ की माँ है,
हृदय से ये पुकार,
मेरी वैष्णो मईया,
तेरी महिमा अपरम्पार।।
मेरी वैष्णो मैया,
तेरी महिमा अपरम्पार,
कलियुग में हर प्राणी के,
कलियुग में हर प्राणी के,
पापो का करो उद्धार,
मेरी वैष्णो मईया,
तेरी महिमा अपरम्पार।।
माँ वैष्णो की महिमा गाते-गाते भक्तों का मन श्रद्धा से भर जाता है और उनकी कृपा से जीवन में हर संकट दूर हो जाता है। “मेरी वैष्णो मैया, तेरी महिमा अपरंपार” भजन उसी आस्था का प्रतीक है, जो भक्तों को माँ के चरणों से जोड़े रखता है। अगर आपको यह भजन पसंद आया, तो आप “जय हो माता रानी की” और “माँ वैष्णो के दर्शन पाकर” जैसे अन्य भजन भी सुन सकते हैं। माता रानी की कृपा से आपका जीवन सुख, समृद्धि और शांति से भरा रहे। जय माता दी!