मेरी सुनकर करुण पुकार, भवानी आएगी भजन माँ की असीम कृपा और उनके दयालु स्वरूप को दर्शाता है। जब भक्त सच्चे मन से माँ को पुकारते हैं, तो माँ तुरंत उनके दुख हरने के लिए आ जाती हैं। यह भजन हमें माँ के प्रति अटूट भक्ति और विश्वास का अनुभव कराता है।
Meri Sunkar Karun Pukar Bhawani Aayegi Bhajan Lyrics
मेरी सुनकर करुण पुकार,
भवानी आएगी,
आएगी माँ आएगी,
अपना मुझे बनाएगी,
मुझे पूरा है विश्वास,
भवानी आएगी,
मेरी सुनकर करुंण पुकार,
भवानी आएगी।।
जितना भी बेहाल रहूं मैं,
क्यों दूजे के हाल कहूँ मैं,
बरसेगी प्रेम फुहार,
भवानी आएगी,
मेरी सुनकर करुंण पुकार,
भवानी आएगी।।
झूठे मीत सखा और नाते,
दर्द है दिल का दर्द बढ़ाते,
मुझे करने सच्चा प्यार,
भवानी आएगी,
मेरी सुनकर करुंण पुकार,
भवानी आएगी।।
नैनो की भाषा वो जाने,
मै उसे जानु वो मुझे जाने,
बरसेगी प्रेम फुहार,
भवानी आएगी,
मेरी सुनकर करुंण पुकार,
भवानी आएगी।।
प्रीत की रीत निभाती आई,
भक्तो की लाज बचाती आई,
तू मन में धीरज धार,
भवानी आएगी,
मेरी सुनकर करुंण पुकार,
भवानी आएगी।।
मेरी सुनकर करुण पुकार,
भवानी आएगी,
आएगी माँ आएगी,
अपना मुझे बनाएगी,
मुझे पूरा है विश्वास,
भवानी आएगी,
मेरी सुनकर करुंण पुकार,
भवानी आएगी।।
माँ भवानी अपने भक्तों की पुकार कभी अनसुनी नहीं करतीं। जो भी भक्त सच्चे मन से माँ का स्मरण करता है, उसकी झोली कृपा से भर जाती है। यह भजन हमें माँ के चरणों में श्रद्धा और समर्पण का संदेश देता है, अगर आप और भी भक्तिमय भजनों का आनंद लेना चाहते हैं, तो “ज्योत जली तेरी, तुझे आना पड़ेगा माता” और “आओ जी आओ मैया, आज म्हारे आंगणे” जैसे भजनों को अवश्य सुनें, जो माँ के प्रेम और भक्तों की आस्था को दर्शाते हैं।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile