मेरी शेरावाली माँ बदलती तकदीरे भजन, देवी दुर्गा की शक्ति और आशीर्वाद की महिमा का गायन है। यह भजन भक्तों को यह एहसास कराता है कि माँ की कृपा से हर कठिनाई का हल संभव है और वह अपनी शक्ति से किसी की भी तक़दीर बदल सकती हैं। भक्त माँ से आशीर्वाद प्राप्त करने की प्रार्थना करते हैं, ताकि उनके जीवन में आने वाली समस्याएँ दूर हो जाएं और उनका जीवन सुखमय हो जाए।
Meri Sherawali Maa Badalti Takdeere Bhajan Lyrics
कभी जल्दी जल्दी,
कभी धीरे धीरे,
मेरी शेरावाली माँ,
बदलती तकदीरे।।
कहते है कोई बदल ना पाता,
है हाथों की रेखा,
पर ये करिश्मा हमने माँ को,
रोज ही करते देखा,
तभी तो ये दुनियाँ,
दीवानी इसकी रे,
मेरी शेरावाली मां,
बदलती तकदीरे।।
दीन दुखी लाखों ही आते,
मैया जी के द्वारे,
बारी बारी से मेरी मैया,
सबके काज संवारे,
यहाँ पर तो भरती,
झोलियाँ सब की रे,
मेरी शेरावाली मां,
बदलती तकदीरे।।
अगर भरोसा सच्चा हो तो,
काम बने एक पल में,
देर उन्ही को लगती जिनके,
शंका रहती मन में,
कहे ‘सोनू’ रखो,
भावना सच्ची रे,
मेरी शेरावाली मां,
बदलती तकदीरे।।
कभी जल्दी जल्दी,
कभी धीरे धीरे,
मेरी शेरावाली माँ,
बदलती तकदीरे।।
Singer – Aditi Mukherjee
“मेरी शेरावाली माँ बदलती तकदीरे” भजन में माँ दुर्गा की अपार शक्ति का अहसास होता है। इस भजन के माध्यम से हमें यह समझ में आता है कि जब माँ का आशीर्वाद हमें मिलता है, तो हमारा जीवन सचमुच बदल जाता है। माँ की भक्ति से हमारा विश्वास मजबूत होता है और जीवन की कठिनाइयों का सामना करना आसान हो जाता है। इस भजन को सुनते हुए हम यह भी याद करते हैं कि माँ की अन्य भजनों, जैसे “जय जय माँ दुर्गे” और “शेरावाली माँ का दरबार,” से हमें शक्ति और मार्गदर्शन मिलता है। जय माँ दुर्गा! ????

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile