मेरी मैया तेरे दरबार ये दीवाने आए हैं यह भजन माँ के भक्तों की अटूट भक्ति और श्रद्धा को दर्शाता है। जब कोई सच्चे मन से माँ के दरबार में हाजिरी लगाता है, तो माँ उसकी हर मनोकामना पूरी करती हैं। यह भजन भक्तों की भावनाओं को व्यक्त करता है, जो माँ के प्रेम में डूबे हुए हैं।
Meri Maiya Tere Darbar Ye Deewane Aaye Hai Bhajan Lyrics
मेरी मैया तेरे दरबार ये,
दीवाने आए है,
भक्ति में तेरी डूब के ये,
भक्ति में तेरी डूब के ये,
मस्ताने आए है,
मेरी मईया तेरे दरबार ये,
दीवाने आए है।।
सारे जग में तेरा बोल बाला,
तेरा दरबार है सबसे आला,
जो भी आए माँ दर पे सवाली,
उसकी झोली भरी तूने खाली,
माँ श्रद्धा सुमन की भेट तुम्हे,
चढ़ाने आए है,
मेरी मईया तेरे दरबार ये,
दीवाने आए है।।
तू ही करुणा का सागर भवानी,
नही तुझसा बड़ा कोई दानी,
तेरी भक्ति में शक्ति समानी,
जाए महिमा ना तेरी बखानी,
तेरे चरणों में अपना शीश,
ये माँ झुकाने आए है,
मेरी मईया तेरे दरबार ये,
दीवाने आए है।।
आओ मिल जगराता मनाए,
झूमे भक्ति में नाचे गाए,
ढोल जम के बजा मेरे ढोली,
माँ के भक्तो की निकली है टोली,
माँ तेरे नाम की लाल ध्वजा,
लहराने आए है,
मेरी मईया तेरे दरबार ये,
दीवाने आए है।।
मेरी मैया तेरे दरबार ये,
दीवाने आए है,
भक्ति में तेरी डूब के ये,
भक्ति में तेरी डूब के ये,
मस्ताने आए है,
मेरी मईया तेरे दरबार ये,
दीवाने आए है।।
माँ के दरबार में जो श्रद्धा से आता है, वह कभी खाली हाथ नहीं लौटता। यह भजन हमें माँ के प्रति अपनी भक्ति को और प्रगाढ़ करने की प्रेरणा देता है। उनकी कृपा से जीवन के हर संकट से उबर सकते हैं।, अगर आप और भी भक्तिमय भजनों का आनंद लेना चाहते हैं, तो “ऊँचे पर्वत मैया का दरबार है” और “माँ ऊँचे पर्वत वाली करती शेरों की सवारी” जैसे भजनों को जरूर सुनें।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile