Meri Maiya Ne Kaisi Saugat Dedi Bhajan Lyrics
मेरी मईया ने कैसी सौगात देदी,
जागरण के लिए सारी रात देदी,
करलो जागरण मईया का,
दिल से नाम लो मईया का।।
जिस घर हो ज्योति का उजाला,
वही घर होता जग में निराला,
गायक गुणियों में माँ,
ऋषि मुनियो में माँ,
अपने भक्तो को भक्ति की रात देदी,
जागरण के लिए सारी रात देदी।।
रात का जो भी जागरण करावे,
भगवती मईया घर उसके आवे,
लेके बजरंगी संग,
भैरो मस्त मलंग,
हो माँ ने भक्तो को दर्शन की दात दे दी,
जागरण के लिए सारी रात देदी।।
दुःख हरति ये दीन दयाला,
ये माँ काली ये माँ ज्वाला
मारे शुम्भ-निशुम्भ,
मधु के सब कुटुंब,
माँ ने कैसे कैसे दुष्टो को मात देदी
जागरण के लिए सारी रात देदी।।
मेरी मईया ने कैसी सौगात देदी,
शेरो वाली ने कैसी सौगात देदी,
जागरण के लिए सारी रात देदी,
करलो जागरण मईया का
दिल से नाम लो मईया का।।
मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏