मेरी लाज रखो मैया | Meri Laaj Rakho Maiya

मेरी लाज रखो मैया भजन भक्त की गहरी श्रद्धा और माँ दुर्गा के प्रति उसकी संपूर्ण आस्था को दर्शाता है। जब जीवन में कोई सहारा नहीं होता, जब हर ओर अंधकार छा जाता है, तब माँ का नाम ही एकमात्र आशा की किरण बनता है। यह भजन एक भक्त की पुकार है, जो माँ से अपने जीवन की रक्षा और कृपा की याचना करता है। जिस प्रकार माँ अपने हर भक्त की लाज रखती हैं, वैसे ही इस भजन में भी उनकी करुणा और ममता की झलक मिलती है।

Meri Laaj Rakho Maiya

जो भी आते बनके सवाली,
जाते ना कभी हाथ वो खाली,
ऐसी माँ तेरी माया,
मैं भी आया बनके सवाली,
मेरी लाज रखो मैया,
मैं भी आया बनके सवाली,
मेरी लाज रखों मईया।1।

मुश्किल है तेरे दर से जाना,
फिर जाने कब होगा आना,
मुश्किल है तेरे दर से जाना,
फिर जाने कब होगा आना,
फिर से बुलाना भूल ना जाना,
ये दिल तेरा है दीवाना,
ये ना माने आए बिन अब,
दर पर तेरे मैया,
मैं भी आया बनके सवाली,
मेरी लाज रखों मईया।2।

तेरे भवन में जो भी आया,
उसकी रंगत भूल ना पाया,
भूखा आया प्यासा आया,
तेरे दर पर शीश झुकाया,
नैया को उसकी कर डाला,
तुमने पार हो मैया,
मैं भी आया बनके सवाली,
मेरी लाज रखों मईया।3।

जो भी आते बनके सवाली,
जाते ना कभी हाथ वो खाली,
ऐसी माँ तेरी माया,
मैं भी आया बनके सवाली,
मेरी लाज रखो मैया,
मैं भी आया बनके सवाली,
मेरी लाज रखों मईया।4।

मेरी लाज रखो मैया भजन हमें यह एहसास कराता है कि माँ दुर्गा अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करतीं। जब भी हम सच्चे मन से उन्हें पुकारते हैं, माँ अवश्य हमारी रक्षा करती हैं और संकटों को हर लेती हैं। माँ की कृपा का यह सागर अनंत है, और उनकी भक्ति हमें हर मुश्किल से पार लगा सकती है। ऐसे ही भजनों के माध्यम से माँ के चरणों में अपनी भक्ति अर्पित करते रहें। अगर माँ की महिमा और कृपा को और अधिक महसूस करना चाहते हैं, तो “मेरी मैया तेरे चरणों में मुझको है रहना” भजन भी अवश्य करे। जय माता दी! ????????

Leave a comment