माँ शेरावाली की कृपा जिस भक्त पर होती है, उसकी झोली कभी खाली नहीं रहती। यह भजन उन्हीं भक्तों की भावनाओं को दर्शाता है, जो माँ दुर्गा के दरबार में अपने दिल की बात कहने आते हैं। मेरी झोली है खाली शेरोंवाली भजन में श्रद्धा, समर्पण और माँ की असीम कृपा का सुंदर वर्णन है। जब भक्त सच्चे मन से माता के चरणों में शीश झुकाता है, तो माँ उसकी हर मनोकामना पूरी करती हैं।
Meri Jholi Hai Khali Sherawali Bhajan Lyrics
मेरी झोली है खाली शेरावाली,
तेरी महिमा निराली शेरावाली,
तेरे दर पे आया हूँ मैं,
तेरे दर पे आया हूँ मैं,
आज बनके सवाली,
मेरी झोली हैं खाली शेरावाली,
तेरी महिमा निराली शेरावाली।।
बड़े बड़े दानव संहारणि,
भक्तो के हो क्लेश हारणी,
दस भुजा खप्पर कर धारिणी,
तेरी आरती सदा करूँ,
मेरी झोली हैं खाली शेरावाली,
तेरी महिमा निराली शेरावाली।।
देख तेरे मंदिर की शोभा,
हुए आनंद मगन मन मोहा,
मंत्र आवाहन शोभा सोहा,
चहुँ दिशा गूंजे महामंत्र,
मेरी झोली हैं खाली शेरावाली,
तेरी महिमा निराली शेरावाली।।
ऊँचे सिंहासन मैया विराजे,
ढोल मंजीरा पखावज बाजे,
ताली दे दे भक्ता नाचे,
देख नज़ारा लगे भली,
मेरी झोली हैं खाली शेरावाली,
तेरी महिमा निराली शेरावाली।।
मेरी झोली है खाली शेरावाली,
तेरी महिमा निराली शेरावाली,
तेरे दर पे आया हूँ मैं,
तेरे दर पे आया हूँ मैं,
आज बनके सवाली,
मेरी झोली हैं खाली शेरावाली,
तेरी महिमा निराली शेरावाली।।
माँ शेरावाली की कृपा हम सभी पर बनी रहे और हमारी झोली हमेशा खुशियों से भरी रहे। इस भजन को सुनकर यदि आपके मन में भी माँ के दर्शन की इच्छा जाग्रत हुई है, तो भक्तिभाव से उनकी आराधना करें और उनके चरणों में अपना प्रेम अर्पित करें। अगर आपको यह भजन पसंद आया, तो “दरश को प्यासे हैं मैया मेरे नैन” और “अर्जी सुनकर मेरी मैया घर में मेरे आई” जैसे भजनों को भी सुनें, जो माँ की भक्ति से ओत-प्रोत हैं। जय माता दी!

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile