Meri Gaura Ji Maiya Banegi Dulhaniya Bhajan Lyrics
मेरी गौरा जी मैया बनेगी दुल्हनिया,
सजके आएँगे भोले बाबा,
भैरो बाबा बजाएँगे बाजा,
भैरो बाबा बजाएँगे बाजा।।
सोलह श्रांगार मेरी मैया जी करेगी,
टिका लगेगा और हल्दी लगेगी,
मैया के नाक में झूमेगी नथनिया,
और झूमेंगे भोले बाबा,
भैरो बाबा बजाएँगे बाजा,
भैरो बाबा बजाएँगे बाजा।।
घर से चलेगी मैया डोली में बैठेगी,
धरती पे गौरा मैया पाँव ना धरेगी,
पलकों की पाल्की पे मैया को बिठा के,
ले जायेंगे भोले बाबा,
भैरो बाबा बजाएँगे बाजा,
भैरो बाबा बजाएँगे बाजा।।
बनके बाराती ब्रम्हा विष्णु नारद आएंगे,
ऐसी जोड़ी पे सब वारी वारी जायेंगे,
मैया के हाथो में मेहंदी रचेगी,
मेहंदी निरखेंगे भोले बाबा,
भैरो बाबा बजाएँगे बाजा,
भैरो बाबा बजाएँगे बाजा।।
मेरी गौरा जी मैया बनेगी दुल्हनिया,
सजके आएँगे भोले बाबा,
भैरो बाबा बजाएँगे बाजा,
भैरो बाबा बजाएँगे बाजा।।
मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏