मेरी फरियाद सुनले माँ तेरे दर आया दीवाना लिरिक्स

जब भक्त सच्चे मन से माँ के दरबार में आता है, तो उसकी हर फरियाद सुनी जाती है। मेरी फरियाद सुनले माँ तेरे दर आया दीवाना भजन में उसी अटूट भक्ति और विश्वास का भाव है। यह भजन हमें माँ की दया, करुणा और प्रेम का एहसास कराता है, जहाँ भक्त अपने दुखों को भूलकर सिर्फ माँ की शरण में आ जाता है।

Meri Fariyad Sunle Maa Tere Dar Aaya Deewana Lyrics

मेरी फरियाद सुनले माँ,
तेरे दर आया दीवाना,
मन की मुरादें पूरी कर,
सिवा तेरे ना कोई ठिकाना,
मेरी फरियाद सुनले मां,
तेरे दर आया दीवाना।।

कैसे मनाऊं तुझको माता,
जानू ना तेरी पूजा,
तुझपे अर्पण जीवन मेरा,
तुझ बिन ना कोई दूजा,
मेरी अर्जी सुनले माँ,
है हँसता सारा जमाना,
मेरी फरियाद सुनले मां,
तेरे दर आया दीवाना।।

सच्चे मन से आया मैया,
तुझको भेंट चढाने,
पान सुपारी लाल चुनरिया,
आया तुझको चढाने,
ये ‘राजा गोहेर’ मांगे माँ,
चरण धूलि का नजराना,
मेरी फरियाद सुनले मां,
तेरे दर आया दीवाना।।

मेरी फरियाद सुनले माँ,
तेरे दर आया दीवाना,
मन की मुरादें पूरी कर,
सिवा तेरे ना कोई ठिकाना,
मेरी फरियाद सुनले मां,
तेरे दर आया दीवाना।।

Singer – Rajan Mor

माँ के चरणों में सच्ची भक्ति और प्रेम से की गई पुकार कभी व्यर्थ नहीं जाती। उनकी कृपा से हर मुश्किल आसान हो जाती है। अगर आपको यह भजन पसंद आया, तो “समर चली महाकाली माता” भजन भी जरूर सुनें, जिसमें माँ काली के शक्ति रूप और भक्तों की रक्षा करने की महिमा का सुंदर वर्णन है। जय माता दी! 🙏✨

Leave a comment