Meri Akhiyon Ke Samne Hi Rehna
मेरी अखियों के,
सामने ही रहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे।।
हम तो है चाकर मैया,
तेरे दरबार के,
भूखे हैं हम तो मैया,
भूखे हैं हम तो मैया,
बस तेरे प्यार के,
मेरी अँखियों के,
सामने ही रहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे।।
विनती हमारी भी अब,
करो मंज़ूर माँ,
चरणों से हमको कभी,
चरणों से हमको कभी,
करना ना दूर माँ,
मेरी अँखियों के,
सामने ही रहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे।।
मुझे जान के अपना ही बालक,
सब भूल तू मेरी भुला देना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे,
आँचल में मुझे छिपा लेना,
मेरी अँखियों के,
सामने ही रहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे।।
तुम हो शिव जी की शक्ति,
मैया शेरोवाली,
तुम हो दुर्गा हो अम्बे,
मैया तुम हो काली,
बन के अमृत की,
बन के अमृत की,
धार सदा बहना,
ओ शेरो वाली जगदम्बे,
मेरी अँखियों के,
सामने ही रहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे।।
तेरे बालक को कभी,
माँ सबर आए,
जहाँ देखूं मैं तू ही तू,
नज़र आये,
मुझे इसके सिवा कुछ ना कहना,
ओ शेरो वाली जगदम्बे,
मेरी अँखियों के,
सामने ही रहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे।।
दे दो ‘शर्मा’ को भक्ति का,
दान मैया जी,
‘लख्खा’ गाता रहे तेरा,
गुणगान मैया जी,
है भजन तेरा भक्तो का गहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे,
मेरी अँखियों के,
सामने ही रहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे।।
मेरी अखियों के,
सामने ही रहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे।।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile