Meri Aaukat Se Jyada Tune Diya Shukriya Maa Tera Shukriya Bhajan Lyrics
मेरी औकात से ज्यादा तूने दिया,
शुक्रिया शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
शुक्रिया शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
मेरी औकात से ज्यादा तुने दिया,
शुक्रिया शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
मेरी पहचान तूने बनाई है माँ,
शुक्रिया शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया।।
खाक से तूने मुझको उठाया है माँ,
खाक से तूने मुझको उठाया है माँ,
अपने चरणो से मुझको लगाया है माँ,
तेरी सेवा का हकदार मैं हो गया,
तेरी सेवा का हकदार मैं हो गया,
ये मेहरबानी तेरी तेरा शुक्रिया,
मेरी औकात से ज्यादा तुने दिया,
शुक्रिया शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
मेरी पहचान तूने बनाई है माँ,
शुक्रिया शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया।।
मान इज्जत व शोहरत और दौलत मिली,
मान इज्जत व शोहरत और दौलत मिली,
हर खुशी माँ तेरी ही बदौलत मिली,
दातिये तूने बक्शी कई नेमते,
हर घड़ी शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
मेरी औकात से ज्यादा तुने दिया,
शुक्रिया शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
मेरी पहचान तूने बनाई है माँ,
शुक्रिया शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया।।
तेरे दम से ही दम है दम आ रहा,
तेरे दम से ही दम है दम आ रहा,
सांस का पंछी मां तेरे गुण गा रहा,
‘पप्पू लहरी’ की सांसें अमानत तेरी,
मेरी हर सांस करती तेरा शुक्रिया,
मेरी औकात से ज्यादा तुने दिया,
शुक्रिया शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
मेरी पहचान तूने बनाई है माँ,
शुक्रिया शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया।।
मेरी औकात से ज्यादा तूने दिया,
शुक्रिया शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
शुक्रिया शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
मेरी औकात से ज्यादा तुने दिया,
शुक्रिया शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
मेरी पहचान तूने बनाई है माँ,
शुक्रिया शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया।।

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile