माँ ही हमारी आस है, माँ ही हमारा विश्वास है। जब दुनिया के हर दरवाजे बंद हो जाते हैं, तब एक माँ ही होती है जो हमें संभालती है। मेरी आस तू है माँ, विश्वास तू है माँ भजन माँ की कृपा और उनके अटूट प्रेम का गुणगान करता है। इस भजन में माँ के प्रति वो भावनाएँ हैं, जो हर भक्त के मन में उमड़ती हैं। जब जीवन कठिनाइयों से घिर जाता है, तब माँ दुर्गा की कृपा ही एकमात्र सहारा बनती है।
Meri Aas Tu Hai Maa Vishwas Tu Hai Maa Bhajan Lyrics
मेरी आस तू है माँ,
विश्वास तू है माँ,
मेरी हर ख़ुशी का अब,
आगाज़ तू है माँ,
दे दे माँ आँचल की छइयां मुझे,
ले ले माँ बाहों में अपनी मुझे।।
ग़म के थपेड़े ये,
कैसे सहें मैया,
एक बार आके माँ,
तू थाम ले बइयाँ,
वरना मैं समझूंगा नाराज़ तू है माँ,
मेरी हर ख़ुशी का अब,
आगाज़ तू है माँ,
दे दे माँ आँचल की छइयां मुझे,
ले ले माँ बाहों में अपनी मुझे।।
कितनी करूँ कोशिश,
कोई काम नहीं बनता,
दिल पे लगे ज़ख्मो का,
माँ दर्द नहीं थमता,
करदे करम मुझपे मोहताज हूँ मैं माँ,
मेरी हर ख़ुशी का अब,
आगाज़ तू है माँ,
दे दे माँ आँचल की छइयां मुझे,
ले ले माँ बाहों में अपनी मुझे।।
किस्मत मेरी मैया,
क्यों मुझसे रूठ गई,
इसके संवरने की,
उम्मीद भी टूट गई,
कल तक अकेला था पर आज तू है माँ,
मेरी हर ख़ुशी का अब,
आगाज़ तू है माँ,
दे दे माँ आँचल की छइयां मुझे,
ले ले माँ बाहों में अपनी मुझे।।
नैया भंवर में है,
तुझको पुकारा माँ,
सूझे नहीं रस्ता,
तुझको निहारा माँ,
‘हरी’ हार नहीं सकता गर साथ तू है माँ,
मेरी हर ख़ुशी का अब,
आगाज़ तू है माँ,
दे दे माँ आँचल की छइयां मुझे,
ले ले माँ बाहों में अपनी मुझे।।
मेरी आस तू है माँ,
विश्वास तू है माँ,
मेरी हर ख़ुशी का अब,
आगाज़ तू है माँ,
दे दे माँ आँचल की छइयां मुझे,
ले ले माँ बाहों में अपनी मुझे।।
माँ की भक्ति का रस अनमोल है, जो इसे पीता है, उसका जीवन धन्य हो जाता है। “मेरी आस तू है माँ, विश्वास तू है माँ” भजन में वही भक्ति भाव समाया है, जो हमें माँ के चरणों में और भी मजबूती से जोड़ता है। अगर आपको यह भजन पसंद आया, तो आप “सिंह पर सवार मैया आई रे” और “जय हो माई कालका” जैसे अन्य भजन भी सुन सकते हैं। माँ की कृपा से हर भक्त का जीवन सुख, शांति और समृद्धि से भरा रहे। जय माता दी!