मेरे नैनो की प्यास बुझादे अब तो मैया जी दरस करादे लिरिक्स

माँ की करुणा और आशीर्वाद से ही जीवन में सुख और शांति का अनुभव होता है। मेरे नैनो की प्यास बुझा दे अब तो मैया जी दरस करादे भजन में भक्त की माँ के प्रति प्रेम और श्रद्धा की अभिव्यक्ति है। यह भजन उन पलों को दर्शाता है जब भक्त माँ से दरश की इच्छा करता है, ताकि उसकी जीवन की हर प्यास बुझ सके।

Mere Naino Ki Pyas Bujhade Ab To Maiya Ji Daras Karade Lyrics

मेरे नैनो की प्यास बुझादे,
अब तो मैया जी दरस करादे,
तेरे दर आएंगे,
झोली फैलाएंगे,
मेरे नैनों की प्यास बुझादे,
अब तो मैया जी दरस करादे।।

तड़प रहा है मेरा मनवा,
सुना मेरे घर का अंगना,
अब तो आ जाओ मां,
कर दो अहसान मां,
मेरे नैनों की प्यास बुझादे,
अब तो मैया जी दरस करादे।।

मेरी अर्जी न ठुकराना,
मुझको मैया गले लगाना,
होके सिंघ पे सवार,
करदो मां बेड़ा पार,
मेरे नैनों की प्यास बुझादे,
अब तो मैया जी दरस करादे।।

मेरी मुरादें पूरी करदो,
अब तो मैया झोली भरदो,
तेरे दर आएंगे,
झोली फैलाएंगे,
मेरे नैनों की प्यास बुझादे,
अब तो मैया जी दरस करादे।।

मेरे नैनो की प्यास बुझादे,
अब तो मैया जी दरस करादे,
तेरे दर आएंगे,
झोली फैलाएंगे,
मेरे नैनों की प्यास बुझादे,
अब तो मैया जी दरस करादे।।

माँ के दर से ही भक्त को शांति, सुख और मुक्ति मिलती है। इस भजन के माध्यम से भक्त की यह प्यारी प्रार्थना है कि माँ उसकी प्यास को शांत करें और उसे अपने आशीर्वाद से भरपूर कर दें। अगर आपको यह भजन पसंद आया तो “तेरे जीवन में खुशियां तमाम आएगी” और “परिवार मेरा मैया करता है तेरी भक्ति” जैसे अन्य भजन भी सुन सकते हैं। जय माता दी!

Leave a comment