जब भक्त के घर पर माँ दुर्गा की कृपा बरसती है, तो वहाँ सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है। मेरे घर पर झुंझणवाली की ध्वजा लहराती है भजन माँ की अटूट भक्ति और उनके आशीर्वाद का प्रतीक है। यह भजन दर्शाता है कि जब माँ अपने भक्त पर प्रसन्न होती हैं, तो उसके जीवन में हर कठिनाई दूर हो जाती है और उसका घर माँ की कृपा से चमक उठता है।
Mere Ghar Par Jhunjhan Wali Ki Dhwaja Lahrati Hai
अपने परिवार पे दादी,
किरपा बरसाती है,
मेरे घर पर झुंझणवाली की,
ध्वजा लहराती है।1।
जब जब ध्वजा लहराये,
हर संकट है घबराये,
माँ की चुनड़ी जब लहराये,
मुझपे ममता बरसाये,
संकट आने से हो
संकट आने से पहले,
माँ खुद आ जाती है,
मेरे घर पर झुँझणवाली की,
ध्वजा लहराती है।2।
जब जब दु:ख ने मुझे घेरा,
जब छाया घोर अंधेरा,
दादी ने मुझे संभाला,
हर संकट से है निकाला,
अपने बच्चों को दादी
अपने बच्चों को दादी,
दु:ख में देख ना पाती है,
मेरे घर पर झुँझणवाली की,
ध्वजा लहराती है।3।
ध्वजा केसरिया प्यारी,
जिसमें गोटा और तारी,
सारी दुनिया में है न्यारी,
करे भक्तों की रखवारी,
गोदी में बिठाके हो
गोदी में बिठाके दादी,
‘मधु’ का लाड लडाती है,
मेरे घर पर झुँझणवाली की,
ध्वजा लहराती है।4।
अपने परिवार पे दादी,
किरपा बरसाती है,
मेरे घर पर झुंझणवाली की,
ध्वजा लहराती है।5।
“मेरे घर पर झुंझणवाली की ध्वजा लहराती है” भजन माँ दुर्गा की महिमा और उनके भक्तों पर उनकी अनंत कृपा को दर्शाता है। माँ की ध्वजा केवल एक झंडा नहीं, बल्कि उनके आशीर्वाद और शक्ति का प्रतीक होती है, जो भक्तों को हर विपत्ति से बचाती है। माँ की इस भक्ति को और अधिक महसूस करने के लिए “[झुंझणवाली माता की महिमा अपरंपार]” जैसे भजन भी भक्तों के मन को आध्यात्मिक आनंद से भर देते हैं। माँ का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे, जय माता दी! ????????

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile