जब भक्त सच्चे मन से माँ शेरोंवाली को पुकारते हैं, तो वह स्वयं उनके द्वार पर आशीर्वाद देने आ जाती हैं। मेरे घर में भी आओ मैया शेरोंवाली भजन माँ दुर्गा की असीम कृपा, भक्ति और विश्वास का प्रतीक है। यह भजन माँ भगवती के दरबार में आस्था रखने वाले भक्तों के हृदय को छू लेने वाला है। जब हम माँ को अपने घर में आमंत्रित करते हैं, तो उनके आगमन से चारों ओर सुख-शांति और समृद्धि की रोशनी फैल जाती है।
Mere Ghar Mien Bhi Aao Maiya Sherowali Bhajan Lyrics
मेरे घर में भी आओ,
मैया शेरोंवाली,
तेरा रसता निहारूं,
मैं जोतां वाली,
ओ पहाड़ां वाली,
ओ जोतां वाली,
मेरे घर मे भी आओ,
मैया शेरोंवाली।।
सूना पड़ा है मन का मंदिर,
आओ तुम्हें बिठा लूँ,
मिले तुम्हारी करुणा तो मैं,
अपना भाग्य बना लूँ,
तेरे आने से होगी,
मैया ख़ुशहाली,
मेरे घर मे भी आओ,
मैया शेरोंवाली।।
माँ बेटे का नाता जग में,
होता बड़ा ही पावन,
माँ का आशीर्वाद मिले तो,
जीवन हो मन भावन,
तेरे दरसन की प्यास है,
मैं हूँ सवाली,
मेरे घर मे भी आओ,
मैया शेरोंवाली।।
मैं निर्बल बड़ा दीन हीन,
माँ अब तो मुझे संभालो,
‘चोखानी’ को श्री चरणों का,
सेवा दार बना लो,
बात ‘टोनी’ की राखो,
मां भोली भाली,
मेरे घर मे भी आओ,
मैया शेरोंवाली।।
मेरे घर में भी आओ,
मैया शेरोंवाली,
तेरा रसता निहारूं,
मैं जोतां वाली,
ओ पहाड़ां वाली,
ओ जोतां वाली,
मेरे घर मे भी आओ,
मैया शेरोंवाली।।
माँ शेरोंवाली का सच्चे हृदय से स्मरण करने वाला भक्त कभी निराश नहीं रहता। “मेरे घर में भी आओ मैया शेरोंवाली” भजन हमें याद दिलाता है कि माँ अपने बच्चों की हर पुकार सुनती हैं और अपने भक्तों के घर-आंगन को अपने प्रेम और आशीर्वाद से भर देती हैं। यह भजन श्रद्धा, भक्ति और आस्था को और प्रगाढ़ करता है। आइए, हम सभी माँ को अपने हृदय और घर में स्थान दें और उनकी कृपा का आनंद लें। जय माता दी!

मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile