इस जीवन की राह में कई उतार-चढ़ाव आते हैं, और जब मन असमंजस में होता है, तब सिर्फ माँ का सहारा ही सच्चा लगता है। मेरा हाथ पकड़ लो माँ, जगत में भीड़ तो भारी है भजन एक भक्त की करुण पुकार है, जो माँ दुर्गा से मार्गदर्शन और संबल की प्रार्थना करता है। संसार के कोलाहल और कठिनाइयों के बीच जब रास्ते धुंधले लगते हैं, तब माँ ही अपने भक्तों का हाथ थामकर उन्हें सही दिशा दिखाती हैं।
Mera Hath Pakad Lo Maa Jagat Mien Bheed To Bhari Hai Lyrics
मेरा हाथ पकड़ लो माँ,
जगत में भीड़ तो भारी है,
कहीं खो ना जाऊं मैं,
माँ तेरी जिम्मेदारी है,
मेरा हाथ पकड लो माँ,
जगत में भीड़ तो भारी है।।
तर्ज – हम भूल गए रे हर बात।
दुनिया तो बदलती आई है,
दुनिया का क्या विश्वास करूँ,
माँ तू ना कभी बदल जाना,
विनती मैं तुमसे एक करूँ,
हर पल देना मेरा साथ,
माँ तुमसे अरज़ हमारी है,
कहीं खो ना जाऊं मैं,
माँ तेरी जिम्मेदारी है,
मेरा हाथ पकड लो माँ,
जगत में भीड़ तो भारी है।।
हारे तो माँ अपनाती हो,
मैं भी तो हार के आया हूँ,
खाली झोली के साथ में माँ,
अश्कों को चढाने लाया हूँ,
माँ रख लेना मेरी लाज,
के अब ये लाज तुम्हारी है,
कहीं खो ना जाऊं मैं,
माँ तेरी जिम्मेदारी है,
मेरा हाथ पकड लो माँ,
जगत में भीड़ तो भारी है।।
नाता जो तुमसे जोड़ा है,
माँ उसकी डोर ना टूटेगी,
थामे रखना माँ तुम मुझको,
जब अंतिम साँसें छूटेंगी,
माँ मान ‘हरि’ की बात,
के तुम पे जान ये वारि है,
कहीं खो ना जाऊं मैं,
माँ तेरी जिम्मेदारी है,
मेरा हाथ पकड लो माँ,
जगत में भीड़ तो भारी है।।
मेरा हाथ पकड़ लो माँ,
जगत में भीड़ तो भारी है,
कहीं खो ना जाऊं मैं,
माँ तेरी जिम्मेदारी है,
मेरा हाथ पकड लो माँ,
जगत में भीड़ तो भारी है।।
Singer – Hari Sharma
माँ की कृपा जिसके साथ हो, वह कभी भटक नहीं सकता, क्योंकि माँ अपने भक्तों को कभी अकेला नहीं छोड़तीं। इस भजन के माध्यम से हम माँ से यही विनती करते हैं कि वे हमें इस भीड़ भरी दुनिया में कभी अकेला न छोड़ें और हर पल हमारा मार्गदर्शन करें। अगर आपको यह भजन पसंद आया, तो “आई आई आई महामाई है आई” भजन भी जरूर सुनें, जिसमें माँ के दिव्य आगमन और उनकी कृपा का अद्भुत वर्णन किया गया है। जय माता दी! ????✨