Man Ki Murade Puri Kar Maa Darshan Karne Ko Mai To Aaungi Lyrics
मन की मुरादे पूरी कर माँ,
दर्शन करने को मैं तो आउंगी,
दर्शन करने को मैं तो आउंगी,
तेरा दीदार होगा,
मेरा उधार होगा,
हलवे का भोग मैं लगाउंगी,
हलवे का भोग मैं लगाउंगी।।
तू है दाती दान देदे,
मुझको अपना जान कर,
भर दे मेरी झोली खाली,
दाग लगे ना तेरी शान पर,
सवा रुपैया और नारीयल,
मैं तेरी भेंट चढ़ाउंगी,
दर्शन करने को मैं तो आउंगी,
तेरा दीदार होगा,
मेरा उधार होगा,
हलवे का भोग मैं लगाउंगी,
हलवे का भोग मैं लगाउंगी।।
छोटी छोटी कन्याओं को,
भोग लगाऊं भक्ति भाव से,
तेरा जगराता कराऊं,
मैं तो माँ बड़े चाव से,
लाल ध्वजा लेकर के माता,
तेरे भवन पे लहराउंगी,
दर्शन करने को मैं तो आउंगी,
तेरा दीदार होगा,
मेरा उधार होगा,
हलवे का भोग मैं लगाउंगी,
हलवे का भोग मैं लगाउंगी।।
महिमा तेरी बड़ी निराली,
पार ना कोई पाया है,
मैंने सुना है ब्रह्मा विष्णु,
शिव ने तेरा गुण गाया है,
मेरी औकात क्या है,
तेरी माँ बात क्या है,
कैसे तुझ कोभुलाउंगी,
दर्शन करने को मैं तो आउंगी,
तेरा दीदार होगा,
मेरा उधार होगा,
हलवे का भोग मैं लगाउंगी,
हलवे का भोग मैं लगाउंगी।।
लाल चोला लाल चुनरी,
लाल तेरे लाल है,
तेरी जिस पर हो दया माँ,
वो तो माला माल है,
‘श्यामसुंदर’ और ‘लख्खा’ बालक है तेरे,
उनको भी संग मैं लाउंगी,
दर्शन करने को मैं तो आउंगी,
तेरा दीदार होगा,
मेरा उधार होगा,
हलवे का भोग मैं लगाउंगी,
हलवे का भोग मैं लगाउंगी।।
मन की मुरादे पूरी कर माँ,
दर्शन करने को मैं तो आउंगी,
दर्शन करने को मैं तो आउंगी,
तेरा दीदार होगा,
मेरा उधार होगा,
हलवे का भोग मैं लगाउंगी,
हलवे का भोग मैं लगाउंगी।।
मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏