Mamta Mai Maa Hey Jagdambe Mere Ghar Bhi Aa Jao Bhajan Lyrics
ममता मई माँ हे जगदम्बे,
मेरे घर भी आ जाओ,
भाग्य उदय हो जाए हमारे,
अपने दरश दिखा जाओ,
ममतामयी माँ हे जगदम्बे,
मेरे घर भी आ जाओ।।
देर करो ना आज भवानी,
सफल करो माता जिंदगानी,
देर करो ना आज भवानी,
सफल करो माता जिंदगानी,
मेरे मन को निर्मल कर दो,
भक्ति भाव जगा जाओ,
ममता मई माँ हें जगदम्बे,
मेरे घर भी आ जाओ।।
तरस रहे है नैन हमारे,
बाट निहारत सांझ सकारे,
तरस रहे है नैन हमारे,
बाट निहारत सांझ सकारे,
दिप दुवारे रख मैं बैठी,
अपनी ज्योत जगा जाओ,
ममता मई माँ हें जगदम्बे,
मेरे घर भी आ जाओ।।
ये बेनाम शरण तेरी आई,
हम पर भी माँ हो करुणाई,
ये बेनाम शरण तेरी आई,
हम पर भी माँ हो करुणाई,
आँगन बिन माता लागे सुना,
अमृत रास बरसा जाओ,
ममता मई माँ हें जगदम्बे,
मेरे घर भी आ जाओ।।
ममता मई माँ हे जगदम्बे,
मेरे घर भी आ जाओ,
भाग्य उदय हो जाए हमारे,
अपने दरश दिखा जाओ,
ममतामयी माँ हे जगदम्बे,
मेरे घर भी आ जाओ।।
मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏